Tense in hindi and english ~ tense in hindi ~ hindi tense
![]() |
Tense |
Tense in Hindi and English
tense in Hindi
काल (Tense – टेन्स) – कदाचित यह किसी भाषा के व्याकरण का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. वाक्यों पर एक नजर डालिये
1. | रमेश स्कूल जाता है. |
2. | नरेश स्कूल जा रहा है. |
दोनो ही वाक्यों में वर्तमान में हो रही किसी घटना का विवरण है. पर दोनों के अर्थ एक अंतर है.
पहले वाक्य में पता चलता है रमेश स्कूल जाता है – एक आदतन हकीकत – जबकी दूसरे वाक्य में पता चलता है कि नरेश वर्तमान के क्षण में स्कूल जा रहा है – वाक्य लिखते/बोलते समय वह स्कूल जाने की क्रिया कर रहा है.
अब हिंदी के इन वाक्यों पर एक
3. | महेश स्कूल जाता था. |
4. | सुरेश स्कूल जायेगा. |
इन दो वाक्य में से एक में महेश के किसी बिते समय में स्कूल जाने की बात कही गई है और दूसरे में सुरेश के आने वाले समय में स्कूल जाने की बात है.
- Read: noun किसे कहते है?
- Read: what is a pronoun in Hindi
- Read: Hindi की अंग्रेजी कैसे बनाये
types of tense in Hindi
- present tense in hindi
- past tense in hindi
- future tense in hindi
इस विवरण को पूरा करने के लिये यह जरूरी है कि यह पता चले कि उस कार्य की स्थिति भी पता चले – यह पता चले कि वह कार्य कि समयखण्ड को दर्शाता है और उसकी क्या स्थिति है.
present tense in Hindi
chart of tense in Hindi
1. Present Indefinite TenseI walk. में चलता हूँ. 2. Present Continuous TenseI am walking. मैं चल रहा हूँ. 3. Present Perfect TenseI have walked. मैं चला हूँ. 4. Present Perfect Continuous TenseI have been walking. मैं चलता रहा हूँ.
types of present tense in Hindi
- present indefinite tense in Hindi
- present continuous tense in Hindi
- present perfect tense in Hindi
- present perfect continuous tense in Hindi
present indefinite tense in Hindi
पहचान : Simple Present Tense के वाक्यों मे काम का होना या करना पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में ‘ता है ‘,’ता हूँ ‘,’ती है ‘,’ते हैं ‘ आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb + s/es
किसी भी noun subject को third person समझना चाहिये ।
(देखिये वाक्य 2 and 5)Rule 2:Subject(Plural number) + 1st Form of Verb + Object
Plural number मे subject होने पर verb भी plural होगा अर्थात verb मे ‘s’ या ‘es’ नहीं लगता है ।
(देखिये वाक्य 4 and 6)Rule 3:I और You के साथ Verb मे ‘s’ या ‘es’ नहीं आता है । (देखिये वाक्य 1 and 3)
Note: a) Simple Present का पुराना नाम Present Indefinite है ।
b) Verb की Main Form या Base Form या 1st Form सदैव Plural होती है । उसे singular बनाने के लिए ‘s’ या ‘es’ जोड़ना पड़ता है ।
1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ । | I learn my lesson. |
2. सीता एक मधुर गाना गाती है । | Sita sings a sweet song. |
Negative Sentences in Hindi
Rule 1: इनमे एकवचन कर्ता के साथ verb की 1st form के पहले does not का प्रयोग करते है ।
Subject (Single number/third person) + does not + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 3 and 4)Rule 2: बहुवचन noun कर्ता तथा I,We,You और They के साथ do not का प्रयोग करते है ।
Subject(Plural number and I, We, You, They) + do not + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 1, 2, 5 and 6)Rule 3:अगर वाक्य मे ‘कभी नहीं ‘ हो तो verb से पहले never लाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं ।
(देखिये वाक्य 7 )
1.मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूँ । | I do not learn my lesson. |
2. वे हॉकी नहीं खेलते हैं । | They do not play hockey. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: Interrogative sentences मे he,she,it और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले ले जाते है ।
does + Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 1 and 3)Rule 2:I,We,You,They और बहुवचन noun कर्ता के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है ।
do +Subject(Plural number and I, We, You, They) + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 2)Rule 3:अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
when/why/what + do/does + Subject + 1st Form of VerbRule 7: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह किताब पड़ता है? | Does he read a book? |
2. क्या मै तुम्हे एक कलम देता हूँ ? | Do I gave you a pen? |
Present Continuous Tense in Hindi
पहचान : इन वाक्यों मे काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता हैं इन वाक्यों के अन्त में ‘रहा है’,’रही है’,’रहे हो’ आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 3 ,4 )Rule 2:You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 2, 5 )
Rule 3:I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 6)
1. राम एक पत्र लिख रहा है । | Ram is writing a letter. |
2. लड़कियाँ स्कूल जा रही हैं । | The girls are going to school. |
Negative Sentences in Hindi
Rule :इनमें is, are, am के बाद not लगाते हैं ।
1. मैं मुंबई नहीं जा रहा हूँ । | I am not going to Mumbai. |
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है । | She is not playing with her doll. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो is, are, am कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 :अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर is, are या am और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।(देखिये वाक्य 5)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 8, 9)
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर is, are या am में से एक subject के अनुसार फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे ‘who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते हैं ।
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ? | Are the girls reading in the room? |
2. क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है ? | Is the sun rising in the sky? |
present perfect tense in Hindi
पहचान : इन वाक्यों मे काम का वर्तमान काल में पूरा हो जाना पाया जाता है और इन वाक्यों के अन्त में ‘चुका है’,’चुकी है’,’या है’, ‘आ है’, ‘ये हैं’ आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule : He, she, it और एकवचन noun subject के साथ has और I,you, we, they तथा plural subject के साथ have लगाकर verb की third form लगाते हैं ।
1. राम स्कूल जा चुका है । | Ram has gone to school. |
2. मैंने उसको एक पत्र भेजा है । | I have sent a letter to him. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : इनमें has या have के बाद not लगाते हैं ।
1. उसने गाना नहीं गाया है । | She has not sung the song. |
2. बढई ने कुर्सी नहीं बनाई है । | The carpenter has not made the chair. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो has या have कर्ता से पहले लगाते हैं और verb की third form लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2, 3)
Rule 2 :अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर has या have और फिर कर्ता और फिर verb की third form लगाते है ।(देखिये वाक्य 7, 8)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 5)
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर has या have में से एक subject के अनुसार फिर verb की third form लगाते है । (देखिये वाक्य 6 )
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं (देखिये वाक्य 3, 4)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या उसने अपनी गाय बेच दी है ? | Has he sold his cow? |
2. क्या तुमने अपना पाठ याद कर लिया है ? | Have you learned your lesson? |
present perfect continuous tense in Hindi
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ has been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2, 3 )Rule 2: You, we, they, I और बहुवचन noun subject के साथ have been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 4, 5 )
Rule 3: समय दिखाने के लिए ‘for’ या ‘since’ लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए ‘Since’ लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o’clock आदि ।
Rule 4:समय की अवधि (Period of Time) के लिए ‘for’ लगाते हैं । जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि।
1. राम इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहा है । | Ram has been reading this book for two hours. |
2. लड़की सुबह से सो रही है । | The girl has been sleeping since morning. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : इनमें has या have के बाद not लगाते हैं ।
1. वह दो दिन से नहीं पढ़ रही है । | She has not been reading for two days. |
2. राहुल मुझे दो साल से नहीं पढ़ा रहा है । | Rahul has not been teaching me for two years. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो has या have कर्ता से पहले लगाते हैं। (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 :अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर has या have और फिर कर्ता लगाते है ।(देखिये वाक्य 5, 6)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 4, 7)
Rule 4 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिये वाक्य 3)
Rule 5: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह अपना काम तीन घंटे से कर रहा है ? | Has he been doing his work for three hours? |
2. क्या वे मेरी सहायता कई सालों से कर रहे हैं ? | Have they been helping me for many years? |
past tense in Hindi
chart of tense in hindi
1. Past Indefinite TenseI walked. मैं चलता था. 2. Past Continuous TenseI was walking. मैं चल रहा था. 3. Past Perfect TenseI had walked. मैं चला था. 4. Past Perfect Continous TenseI had been walking. मैं चलता रहा था.
types of past tense in Hindi
- past indefinite tense in Hindi
- past continuous tense in Hindi
- the past perfect tense in Hindi
- past perfect continuous tense in Hindi
past indefinite tense in Hindi
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘आ’, ‘या ‘, ‘ई ‘, ‘ये’, ‘यो ‘, ‘ता था’, ‘ते थे ‘, ‘ती थी ‘ आते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: था , थी , थे के लिए जब वे किसी काम से जुड़े होते हैं तो was अथवा were का प्रयोग नहीं करते ।Rule 2:एकवचन तथा बहुवचन दोनों मे ही Subject के साथ Verb की 2nd Form आती है ।
(देखिए उदाहरण 1 से 6)Rule 3:Subject के भिन्न-भिन्न number के साथ verb मे कोई परिवर्तन नहीं होता ।
1. उसने कल मुझे एक कलम दिया । | He gave me a pen yesterday. |
2. मैं इस घर मे रहता था । | I lived in this house. |
Negative Sentences in Hindi
Rule 1: Negative sentences मे प्रत्येक कर्ता(Subject) के बाद did not लगाकर Verb की 1st Form को लगाते हैं ।
Rule 2:यदि वाक्य मे ‘कभी नहीं ‘ आया हो तो ‘never’ का प्रयोग करते है । never के साथ did not नहीं लगाते हैं । केवल ‘2nd form of verb’लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 3)
1. वह कल हॉकी नहीं खेला । | He did not play hockey yesterday. |
2. लड़कों ने अपना पाठ याद नहीं किया । | The boys did not learn their lesson. |
3. मैं कभी देर से नहीं आया । | I never came late. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो Did को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।
Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर did, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
did + Subject + 1st Form of Verb(देखिए उदाहरण 7 और 8)Rule 3: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6, 9 and 10)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर 2nd form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण11)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं ।
Why + did + subject + not + objectRule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या उसने किताब पढ़ी ? | Did he read a book? |
2. क्या मैंने तुम्हे एक कलम दी ? | Did I give you a pen? |
past continuous tense in Hindi
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘रहा था’ ,’रही थी’ , ‘रहे थे’ आते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ was लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 5 )Rule 2:You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ were लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं ।
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था । | I was reading my book. |
2. वे फुटबॉल खेल रहे थे । | They were playing football. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : Negative sentences मे was या were के बाद not लगाते हैं।
1. मैं मुम्बई नहीं जा रहा था । | I was not going to Mumbai. |
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही थी । | She was not playing with her doll. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो was या were को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं ।
Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर was या were, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।
Rule 3: how much, how many, which, whose आदि के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर was या were लगाते है ।
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं ।
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या हम बाज़ार जा रहे थे ? | Were we going to the market? |
2. क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था । | Was Mohan abusing his servant? |
past perrfect tense in Hindi
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: एकवचन तथा बहुवचन कर्ता के साथ had लगाकर 3rd Form of Verb लगाते हैं ।Rule 2: जिन वाक्यों में दो कार्य भूतकाल में पाये जाए उनमें से जो काम पहले समाप्त हो चुका हो उसे Past Perfect Tense में अर्थात कर्ता फिर had इसके बाद क्रिया की third form लिखते है और जो कार्य बाद में हुआ हो उसको Past Simple Tense में लिखते है अर्थात सबसे पहले कर्ता और फिर क्रिया की second form लिखते हैं ।
Rule 3: वाक्यों में ‘बाद’ शब्द का प्रयोग होने पर बाद में होने वाला कार्य Principal Clause होगा तथा पहले होने वाला कार्य Subordinate clause होगा । ऐसी स्थिति में Principal Clause में प्रत्येक कर्ता के साथ क्रिया की second form का प्रयोग होगा तथा subordinate clause में had के साथ क्रिया की third form का प्रयोग होगा ।
Rule 4: यदि वाक्य में already (पहले ही) प्रयोग हुआ है तो एक clause के होने पर भी had का प्रयोग किया जाता है ।
1. वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे । | We had reached home before it rained. |
2. मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी । | The train had started before I reached the station. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : इसमें had के आगे not का प्रयोग करते हैं ।
1. मैंने यह घर पहले नहीं देखा था । | I had not seen this house before. |
2. डॉक्टर के आने से पहले मरीज़ मरा नहीं था । | The patient had not died before the doctor came. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि ‘क्या’ वाक्य में सबसे पहले आये, तो had को subject से पहले लिखते हैं और 3rd Form of Verb का प्रयोग करते है ।
Rule 2: अगर वाक्य के बीच प्रश्नवाचक शब्द हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी फिर had फिर subject और फिर 3rd Form of Verb आती है ।
Rule 3: कितने, कितना, कौन-सा, किसको आदि प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।
Rule 4: Interrogative negative sentences में subject के बाद not लगा देते हैं । (See example 3)
1. क्या मेरे स्कूल पहुँचने से पहले घंटा बज चुका था? | Had the bell rung before I reached the school? |
2. क्या सूरज निकलने से पहले वे चाय पी चुके थे ? | Had they taken tea before the sun rose? |
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है और काम के शुरू होने का समय दिया होता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘रहा था’ ,’रही थी’ , ‘रहे थे’ आते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: प्रत्येक subject के साथ had been लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं ।Rule 2: समय दिखाने के लिए ‘for’ या ‘since’ लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए ‘Since’ लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o’clock आदि ।Rule 3:समय की अवधि (Period of Time) के लिए ‘for’ लगाते हैं । जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि।
1. सीमा सुबह से अपनी गुड़ियों से खेल रही थी । | Seema had been playing with her dolls since morning. |
2. वे मेरा पाँच घंटे से इन्तजार कर रहे थे । | They had been waiting for me for five hours. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : इनमें had के बाद not लगाते हैं ।
1. वह दो दिन से पढ़ नहीं रही थी । | She had not been reading for two days. |
2. राहुल मुझे दो सालों से नहीं पढ़ा रहा था । | Rahul had not been teaching me for two years. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो had कर्ता से पहले लगाते हैं।Rule 2 :अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर had और फिर कर्ता लगाते है ।Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।Rule 4 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं।Rule 5: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह तीन घंटे से अपना काम कर रहा था ? | Had he been doing his work for three hours? |
2. क्या वे कई सालों से मेरी मदद नहीं कर रहे थे ? | Had they not been helping me for many years? |
future tense in Hindi
1. Future Indefinite TenseI shall walk. मैं चलूंगा. 2. Future Continuous Tense.I shall be walking. मैं चलता रहूंगा. 3. Future Perfect TenseI shall have walked. मैं चला होउंगा. 4. Future Perfect Continuous TenseI shall have been walking. मैं चलाता रहा होउंगा.
types of present tense in Hindi
- present indefinite tense in Hindi
- present continuous tense in Hindi
- The present perfect tense in Hindi
- present perfect continuous tense in Hindi
Future indefinite tense in Hindi
Affirmative Sentences in Hindi
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subject के साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं ।
1. मैं एक पत्र लिखूँगा । | I shall write a letter. |
2. हम कल स्कूल जायेंगे । | We shall go to school tomorrow. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : Negative sentences में will या shall के पश्ताप not लगा देते हैं । इस tense में ‘कल’ के लिए tomorrow लगाते हैं ।
1. मैं कल अलीगढ नहीं जाऊगा । | I shall not go to Aligarh tomorrow. |
2. लड़के दिन में नहीं सोयेंगे । | The boys will not sleep during the day |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall या will, फिर 1st form of verb लाते है ।Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं।Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह तुमको कुछ कलमें देगा ? | Will he give you some pens? |
2. क्या वे आम खायेंगे ? | Will they eat mangoes? |
Future continuous tense in Hindi
Affirmative Sentences in Hindi
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं ।
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँगा । | I shall be reading my book. |
2. वे फुटबॉल खेल रहे होंगे । | They will be playing football. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं । इस tense में ‘कल’ के लिए tomorrow लगाते हैं ।
1. मैं दिल्ली नहीं जा रहा होगा । | I shall not be going to Delhi. |
2. वह अपनी गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी । | She will not be playing with her doll. |
Interrogative Sentences in Hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं फिर be और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं ।Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता फिर be और फिर verb की 1st form में ing आती है ।Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall be या will be, फिर 1st form of verbwith ing लाते है ।Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद और be से पहले not और लगा देते हैं।Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह बाज़ार जा रहा होगा ? | Will he be going to the market? |
2. क्या मैं गाँव पैदल जा रहा हूँगा ? | Shall I be going to the village on foot? |
The future perfect tense in Hindi
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहा हूँगा’, ‘रहे होंगे’ आते हैं ।
Affirmative Sentences in Hindi
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं ।
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँगा । | I shall be reading my book. |
2. वे फुटबॉल खेल रहे होंगे । | They will be playing football. |
Negative Sentences in Hindi
Rule : Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं । इस tense में ‘कल’ के लिए tomorrow लगाते हैं ।
1. मैं दिल्ली नहीं जा रहा होगा । | I shall not be going to Delhi. |
2. वह अपनी गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी । | She will not be playing with her doll. |
Interrogative Sentences in hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं फिर be और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं ।Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता फिर be और फिर verb की 1st form में ing आती है ।Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall be या will be, फिर 1st form of verbwith ing लाते है ।Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद और be से पहले not और लगा देते हैं।Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या वह बाज़ार जा रहा होगा ? | Will he be going to the market? |
2. क्या मैं गाँव पैदल जा रहा हूँगा ? | Shall I be going to the village on foot? |
Future perfect continuous tense in Hindi
पहचान इस tense ke वाक्यों में काम का करना या होना भविष्यकाल में पाया जाता हैँ तथा समय भी दिया होता हैँ, ऐसे वाक्यों के अंत में ‘रहा होगा ; ‘ रही होंगी ; ‘रहा हूंगा आते हैँ
Affirmative Sentences in Hindi
Rule 1: अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall have been और अन्य subject के साथ will have been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं ।Rule 2: समय दिखाने के लिए ‘for’ या ‘since’ लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए ‘Since’ लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o’clock आदि ।Rule 3:समय की अवधि (Period of Time) के लिए ‘for’ लगाते हैं । जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि।
1. वे दो घंटे तक खेलते रहेंगे । | They will have been playing for two hours. |
2. लड़की सुबह से सो रही होगी । | The girl will have been sleeping since morning. |
Negative Sentences in hindi
Rule : Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं।
1. वह दो दिन से पढ़ नहीं रही होगी । | She will not have been reading for two days. |
2. मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा | I shall not have been suffering from fever since Monday. |
Interrogative Sentences in hindi
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)Rule 2:अगर वाक्य के बीच में ‘कब'(when),’क्यों'(why), ‘क्या'(what), ‘कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will लगाते है ।Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं ।Rule 4: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not लगा देते हैं।Rule 5 : वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
1. क्या हम उसका इन्तजार सुबह से करते रहेंगे ? | Shall we have been waiting for him since morning? |
2. क्या वह आलसी लड़का दो घंटे से सो रहा होगा ? | Will that lazy boy have been sleeping for two hours? |