What is the web designing in hindi ~ web designing course hindi
हैल्लो दोस्तों आप सभी का shiksha portal हिंदी ब्लॉग में स्वागत हैँ तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैँ what is the web designing in hindi जो computer course का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैँ अत: web designing in hindi का अध्ययन करना हमारे लिए अति आवश्यक हैँ तो चलिए शुरू करते हैँ
आपने अलग-अलग वेबसाइट के अलग-अलग डिजाइन को देखा होगा। जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आप उसके वेबसाइट के डिजाइन को देखते हैं उसके कंटेंट को पढ़ते हैं उसके सजावट को देखते हैं तो यह सब डिपेंड करता है कि उसकी डिजाइनिंग कैसे हुई है। इसलिए वेब डिजाइनिंग का महत्व और बढ़ जाता है.
![]() |
Web Designing |
Web designing in hindi
आज हम इसी बारे में बात करेंगे की वेबसाइट डिजाइनिंग क्या होता है और इसको कैसे किया जाता है इस के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और इसके लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो आपको वेब डिजाइन का थोड़ा बहुत जरुर पता होगा कहां से शुरू होती है उसको कैसे किया जाता है।
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप को वेब डिजाइन की नॉलेज होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप इंटरनेट पैसा नहीं कमा सकते हैं। जब लोग किसी वेबसाइट का डिजाइन अच्छा देखते हैं उस पर बार बार विजिट करते हैं। जिससे पैसा कमाने के चांस बढ जाते है।
What is the web designing course in hindi
इंटरनेट पर वेबसाइट बनाना एक घर बनाने जैसा है जैसे हम घर बनाने के लिए पहले जमीन खरीदते हैं उसी तरह वेबसाइट बनाने के लिए पहले हम Hosting खरीदते हैं जिसके ऊपर हमारी वेबसाइट बनती है उसके बाद में हम वेबसाइट का डिजाइन तैयार करते हैं जैसे कि किसी घर का नक्शा तैयार करते हैं और उस नक़्शे को देखते हुए हम पूरा घर बनाते हैं वैसे ही वेबसाइट का डिजाइन को देखते हुए एक पूरी वेबसाइट तैयार होती है और इसे ही वेब डिजाइनिंग कहते हैं.
- Read: डॉक्टर कैसे बने?
- Read: Bca kya hai?
Types of web designing course in hindi
वेब डिजाइनिंग के दो भाग होते हैं जैसा की मैंने बताया पहले डिजाइन तैयार होता है जिसे हम फ्रंट एंड डिजाइन करते हैं और फिर उस डिजाइन को देख कर कोडिंग की मदद से पूरी वेबसाइट बनाए जाएगी इस कोडिंग को बेक एंड डिजाइनिंग कहते है तो यह दोनों अलग अलग तरह से होते हैं इन दोनों का अपना अलग-अलग काम है जो कि नीचे दिया गया है
Front end web designing
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है की फर्स्ट एंड वेब डिजाइनिंग सामने की डिजाइनिंग करने से होता है। जैसा कि हम घर के बाहर कलर करके इसे सुंदर बनाते हैं उसी तरह फ्रंट एंड डिजाइनिंग का काम होता है। इस में यह ध्यान रखा जाता है कि कौन सी चीजें कहां पर रखी जाए जिससे कि आने वाले यूजर को कंटेंट ढूंढने में ज्यादा परेशानी ना हो। आपने कोई फूल का पौधा देखा होगा जिसमें फूल सुंदरता को दर्शाता है। इसी फूल को हम फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग मान सकते हैं और जो नीचे का जो तना है उसको हम बॅक एंड वेब डिजाइनिंग मान सकते हैं।
Back End Web designing
आप Back End वेब डिजाइनिंग को किसी भी वेबसाइट की नींव की तरह मान सकते हैं। यह डिजाइनिंग यूजर को दिखाई नहीं देती है लेकिन वेबसाइट बनाने में इसका सबसे बड़ा हाथ होता है। बैक एंड वेब डिजाइनिंग से वेबसाइट का मालिक कई तरह की चीजो पर रोक लगा सकता है ताकि आप वो चीज ना खोल पाये।
- Read: इंजीनियरिंग कैसे करें
What is the web designing course in hindi for Front End Web
फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग के लिए आपको फोटोशॉप का बेसिक कोर्स करना होगा। जिससे आप किसी भी वेबसाइट का प्रिंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको html यानी कि हायपर टेक्स्ट markup लैंग्वेज सीखने की जरूरत है। जिससे आप किसी भी वेबसाइट का ढांचा बना सकते हैं। यह एक कंप्यूटर लैंग्वेज है जोकि कोड के दवारा वेबसाइट का डिजाइन करती है। html सीखने के बाद आप css सीखने की कोशिश करें। HTML हमारी वेबसाइट को ढांचा बनाने का काम करती है और CSS हमारे उसी ढांचे को डिजाइन में तब्दील करने का काम करती है। इसके बाद आप जावास्क्रिप्ट की प्रोग्रामिंग सीखना शुरु कर दें। जावास्क्रिप्ट में ऐसा डिजाइन होता है जिससे कि किसी भी एक्शन को कैप्चर किया जा सके। जैसे कि आप किसी वेबसाइट पर जाकर किसी आइकॉन पर क्लिक करते हैं और वहां पर आपको नए कंटेंट दिखाए जाते हैं यह काम जावास्क्रिप्ट होता है।
What is the web designing course in hindi for Back End web designing
जैसा की हमने आपको पहले बताया है कि बैक एंड वेब डिजाइनिंग का क्या काम होता है। उसी के आधार पर हम आपको नीचे कुछ ऐसे प्रोग्राम के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप बैक एंड वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे आसान लैंग्वेज PHP लैंग्वेज है वैसे आप यह वेब डिजाइनिंग और दूसरी लैंग्वेज में भी कर सकते हैं लेकिन PHP सबसे आसान लैंग्वेज है। और facebook को भी php लैंग्वेज में ही बनाया गया है। अगर आप इस से भी हाई लैंग्वेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप डाटाबेस लैंग्वेज भी सीख सकते हैं। इस प्रकार की लैंग्वेज में अब किसी का भी डाटा स्टोर कर सकते हैं वैसे आप डाटा PHP में भी सेव कर सकते हैं। तो यह दो लैंग्वेज है जिसके आप बैक एंड वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं।
अगर आप फ्रंट एंड और बैक एंड डिजाइनिंग सीख लेते हैं तो आप एक अच्छे लेवल के वेब डिज़ाइनर बन जाएंगे। और आप अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं या किसी कंपनी में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आने वाले समय में वेब डिजाइनर की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि धीरे धीरे सारा काम इंटरनेट तक सीमित होता जा रहा है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है। अगर आप सही ढंग से मेहनत करते हैं तो आप इस में अच्छे पैसे कमा सकते है।
Web designing kaise sikhe/ web designing kaise kare in hindi
सही मायने में वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको फ्रेंड एंड और बॅक एंड दोनों तरह की डिजाइनिंग आना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कि आपको कौन कौन से प्रोग्राम सीखने की जरूरत है जिससे कि आप एक अच्छे वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने हमेशा की तरह सरल हिंदी भाषा में what is web designing in hindi को detail में समझाने की कोशिश की हैँ और मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट What is the Web Design in Hindi जरुर पसंद आई होगी.
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मै अपने readers को एजुकेशन से सम्बंधित पूरी सरल एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करू जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़े . इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें एजुकेशन की सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article web designing course in hindi को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comments लिख कर बता सकते हैं. यदि आपको यह post पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. शुक्रिया