Khandela Rajasthan – जाने क्यों है खंडेला इतना खास कि विदेशो में भी यह प्रसिद्ध है।

Khandela – खंडेला राजस्थान के सीकर जिले में स्तिथ एक शहर का नाम है जिसकी अपनी अलग पहचान है, इसको अलग पहचान दिलाने तथा इसकी प्रसिद्धि की किसी एक पहलु द्वारा व्याख्या नहीं कि जा सकती, खंडेला भारत में विभिन्न शहरों के साथ साथ विदेशो में भी प्रसिद्ध है, क्योंकि हमारे यहाँ के लोग अपने साथ खंडेला कि जीवन शैली साथ लेकर जाते है जो हमारे शहर को वहाँ अलग पहचान दिलाती है, इसलिए आज हम Rajasthan Khandela के बारे में कुछ प्रमुख बाते जानेंगे।

खंडेला

Rajasthan Khandela – खंडेला

खंडेला एक ऐसा शहर है जहाँ सभी लोग मिलजुलकर रहते है, और सभी लोग जरुरत पड़ने पर एक दूसरे कि मदद भी करते है, क्योंकि यहाँ के लोग मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है।

2011 के अनुसार यहाँ कि कुल जनसंख्या 29044 थी, यहाँ के लोग मिली जुली भाषा बोलते है, जिसमें मारवाड़ी, उर्दू, स्थानीय भाषा शामिल है।

खंडेला के लोग दुनिया के अलग अलग देशों में रहते है और वो वहा खंडेला में बिताया हुआ बचपन यहाँ कि जीवन शैली एक अलग विचारधारा साथ लेकर जाते है, इसलिए खंडेला को भारत हीं नहीं बल्कि विदेशो में प्रसिद्धी हासिल हुई है।

Khandela – Map Directions

अगर आप भी खंडेला आना चाहते हो तो नीचे मैप कि मदद से लोकेशन ट्रैक कर सकते हो

खंडेला मैप
CountryIndia
StateRajasthan
DistrictSikar
Elevation318 m (1,043 ft)
Population (2011)
 • Total22,044
Languages
 • OfficialHindi
Time zoneUTC+5:30 (IST)
Vehicle registrationRJ-23
pin code332709
MunicipalityKhandela

Khandela Demographics – भौगोलिक स्तिथि

यहाँ का वातावरण मौसम के अनुकूल है, क्योंकि सर्दी के वक़्त सर्दी तथा गर्मी के वक़्त गर्मी रहती है, खंडेला पठारीय शहर है क्योंकि इसकी समुद्रतल से ऊँचाई 318 मीटर (1,043 फीट) है। यह सीकर से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित है।

Demographics – जनसांख्यिकी

2001 की भारत की जनगणना के अनुसार, खंडेला की जनसंख्या 22,475 थी, जिसमें पुरुषों की आबादी 51% और महिलाओं की संख्या 49% है।

खंडेला की औसत साक्षरता दर 57% है, जो राष्ट्रीय औसत 59.5% से कम है: जिसमें पुरुष साक्षरता 69% है और महिला साक्षरता 45% है।

खंडेला में, 18% जनसंख्या 6 वर्ष से कम आयु की है।

Khandela Haveli | Khandela Mahal

Khandela haveli

खंडेला में प्रसिद्ध स्थान व उद्योग

गोटा उद्योग

खंडेला गोटा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। यहां से गोटा तैयार होकर बाहर जाता था। हजारों गोटे की मशीनों पर कारीगर काम करते थे। बहुत से परिवार इस गोटा उद्योग से जुड़े हुए थे वर्तमान में भी गोटा अच्छा व्यवसाय माना जाता है लेकिन यह इससे भी अच्छा हो सकता यह इसलिए कमजोर हुआ क्योंकि लोगो कि उदासीनता जानकारी का अभाव और भी बहुत से कारण हो सकते है जो गोटा का व्यवसाय में गिरावट देखने को मिली।

पहाड़ी श्रृंखला

खंडेला में घूमने तथा एक खूबसूरत नजारा देखने के लिए यहाँ कि पहाड़ी श्रृंखला है जो दूर तक फैली जिसमे बरसात के दिनों में एक बहुत हीं खूबसूरत पेड़ पौधों कि चादर बिछ जाती है जिसको देखने तथा घूमने लोकल और बाहर के लोग आते है।

Azhar Idea

यह एक यूट्यूब चैनल का नाम है, जिसके एडमिन मुहम्मद अज़हर है, इन्होने भी खंडेला को अपने चैनल के माध्यम से काफ़ी प्रसिद्धी दिलाई है, क्योंकि इसके वीडियो ज्यादातर खंडेला को प्रस्तुत करते है आप भी इनके चैनल को सब्सक्राइब करके इनका हौसला बढ़ा सकते हो

प्रसिद्ध स्थान व इमारते

खंडेला में बहुत से स्थान व इमारते प्रसिद्ध जिनको यहाँ सभी लोग जानते है जैसे, छतरी, बंगला, गढ़, चौपाटी, काली पहाड़ी, बाग आदि यह सभी ऐसी जगह है जिनको खंडेला कि पहचान माना जाता है।

Sikar
Shrimadhopur
Neem-Ka-Thana
Danta Ramgarh

Conclusion – निष्कर्ष

मेरा नाम है मुहम्मद हाशिम कुरेश और में इसी शहर खंडेला का निवासी हुँ, मै एक एजुकेशनल ब्लॉगर हुँ उपरोक्त दी गयी जानकारी तथ्यों तथा अपने अनुभव से आपसे साझा कि है इसलिए अगर इसमें किसी तरह कि कोई त्रुटि हो या जानकारी के अभाव में मैंने गलत लिखा है तो मै इसके लिए क्षमा चाहूंगा और आप मुझे सही कर सकते हो इसके लिए मै आपका बहुत आभारी रहूँगा, मै उम्मीद करता हुँ कि दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो इसलिए इसे सभी के साथ शेयर जरूर करें और शिक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी के आप हमें रेगुलर विजिट कर सकते हो शुक्रिया।

FAQ – Khandela
खंडेला का pin Code क्या है?

खंडेला का Pin Code 332709 है

खंडेला कहाँ है?

खंडेला राजस्थान के सीकर जिले में स्तिथ एक शहर है।

Castle Khandela contact number

0141 403 6060 ( Source – Google )

Leave a Comment