WhatsApp id kaise banaye – हैल्लो दोस्तों आज के समय में व्हाट्सप्प के बारे में कौन नहीं जानता, क्योंकि WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिसे लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं। जो नहीं करता वो भी करना चाहता हैं, ऐसा इसलिए क्योकि सभी प्रकार के डिजिटल कार्य व्हाट्सप्प के बिना पुरे नहीं होते हैं।
अब सवाल यह हैं कि WhatsApp kaise banaen? अगर आपको नहीं आती बनानी तो कोई बात नहीं। आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हम WhatsApp ki id kaise banaye सीखेंगे स्टेप बाई स्टेप इसलिए लेख क़ो पूरा पढ़े।

WhatsApp id kaise Banaye
WhatsApp mein id kaise banaen – व्हाट्सप्प आईडी हम स्टेप बाई स्टेप बनायंगे जिससे समझने में आसानी होगी।
step #1 install WhatsApp |

सबसे पहले अगर व्हाट्सप्प एप्लीकेशन मोबाइल में मौजूद हैं तब तो कोई बात नहीं अगर नहीं हैं तो इसे प्ले स्टोर या अन्य स्टोर से इनस्टॉल करके ओपन करें
Step #2 click on the agree and continue |

व्हाट्सप्प ओपन करने के बाद अब जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हो ऐसा interface खुलेगा जिसमे ऊपर लिखा होगा welcome to WhatsApp अब निचे आप WhatsApp terms of service क़ो पढना चाहो तो पढ़ सकते हो। के बाद Agree and continue पर क्लिक करें।
Step #3 enter your mobile number |

Agree and continue पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ऐसा इंटरफेस सामने आएगा जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हो। सबसे ऊपर verify your phone number लिखा होगा, और निचे आपको country code जैसे इंडिया का +91 हैं तो यह दर्ज करें इसके आगे जिस नंबर से आईडी बनानी हैं वो phone number दर्ज करके निचे दिए गए next बटन पर क्लिक करें
Step #4 enter your 6 digit code |
next बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक इंटरफेस ओपन होगा जो आप ऊपर इमेज में देख सकते हो। जिसमे सबसे ऊपर Verify आपका नंबर कंट्री कोड के साथ लिखा होगा। निचे आपको Enter 6 – digit code का ऑप्शन होगा इसमें आपको आपके मोबाईल नम्बर पर एक कोड आयेगा. वो दर्ज करना होगा। अगर कोड आने में वक़्त लगता हैं तो आप resend sms पर क्लिक करके कोड मंगवा सकते हो।
Step #5 Give permission or skip |
आपका नंबर वेरीफाई करने के बाद WhatsApp आपके नम्बर का बैकअप चैक करता हैं. अगर आपने पहले इस नम्बर से WhatsApp ID बनाई हुई है, तो आप GIVE PERMISSION पर टैप करके Permission दीजिए. और अगर आप पहली बार WhatsApp id बना रहे तो आप SKIP पर click कर सकते हो।
Step #6 complete your profile |

Give permission या skip करने के बाद अब आपके सामने एक इंटरफेस ओपन होगा जिसमे आपको अपनी WhatsApp Profile पूरी करनी हैं. जिसके लिए पहले आप अपना नाम लिखिये जो आप WhatsApp पर दिखाना चाहते हैं. और दूसरी अपनी Profile Photo चुनिये. चुनने के बाद NEXT पर क्लिक करें।
Step #7 complete WhatsApp id |
अब आपका व्हाट्सप्प अकॉउंट बन कर हो गया हैं, अब आप इसके सभी फीचरस का उपयोग कर सकते हो।
तो दोस्तों कितनी आसानी से हमने व्हाट्सप्प आईडी तैयार करली हैं अब हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, या किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं और उन्हें वॉइस कॉल, वीडियो के साथ साथ इमेज, वीडियो, pdf, कांटेक्ट नो लोकेशन आदि share कर सकते हैं।
WhatsApp ke features
व्हाट्सप्प के वर्तमान में प्रमुख निम्न फीचर्स हैं जो इस प्रकार हैं
- Audio calls
- Video calls
- Chat
- Status
- Documents
- Camera
- Gallery
- Audio recording
- payment
- Location
- Contact etc…
WhatsApp ke fayde
हैल्लो व्हाट्सप्प के बहुत सारे फायदे हैं जो प्रमुख निचे बताए गए हैं –
- ऑडियो कॉल कर सकते हैंl
- वीडियो कॉल कर सकते हैं ले
- चैटिंग कर सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट जैसे पीडीऍफ़, sheet आदि भेज सकते हैं
- पिक सेंड कर सकते हैं।
- पेमेंट कि भी सुविधा उपलब्ध हैं अब
- कांटेक्ट share कर सकते हैं।
- लोकेशन share कर सकते हैं। आदि
Conclusion
इस में हमने step by step WhatsApp id kaise banaye सीखा जिसमे सबसे पहले आपको WhatsApp Download या Install करना होता हैं। उसके बाद Agree Terms and Continue पर क्लिक करना होता हैं, उसके बाद आपका मोबाईल नम्बर लिखना होता हैं। Verification Code Enter करना पड़ता। .Profile Info भरनी होती हैं। . बस हो गया. इस तरिके से व्हाट्सप्प आईडी बनती हैं।
Frequently ask question on WhatsApp id Kaise banaye
WhatsApp download के लिए आपको प्ले स्टोर या किसी भी स्टोर में जाकर WhatsApp सर्च करना होगा उसके बाद उसे install या डाउनलोड कर सकते हो
जिस तरीके से हम अन्य मोबाइल में व्हाट्सप्प कि आईडी बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार jio phone में भी व्हाट्सप्प आईडी बनती हैं।
जिस तरिके से व्हाट्सप्प आईडी बनाई जाती हैं, जैसा कि में पूरा प्रोसेस बता चूका हूँ WhatsApp mein id kaise banaen कि तो उसी प्रकार yo WhatsApp भी ऐसे ही बनती हैं।
मोबाइल में व्हाट्सप्प चालू करना बहुत हीं आसान है अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प नहीं है तो सबसे पहले इसे किसी भी स्टोर से डाउनलोड करें फिर व्हाट्सप्प आईडी बना ले जैसा मै ऊपर बता चूका हुँ उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हो।
किसी भी स्टोर पर आप WhatsApp लिखकर इसे डाउनलोड कर सकते हो।
Related Articles
- Google pay se paise kaise bhejte Hain | 5 तरीको से गूगल पे से पैसे भेजना सीखे
- Gmail kya hai? – New gmail account kaise banaye? : beginner guide
- Quora se paise kaise kamaye – क्वोरा से पैसे कमाने के 4 प्रभावशाली तरीके
- Quora kya hai – क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाये – A beginner guide ( 2022 )
- Google analytics kya hai – जाने गूगल एनालिटिक्स के बारे में तथा इसके लाभ
- Google drive kya hai – गूगल ड्राइव काम कैसे करता है : Introduction
Educational Articles
- लेखांकन किसे कहते है? accounting meaning in hindi
- राष्ट्रीय आय क्या है? | what is national income in hindi
- what is adjective meaning in hindi – types, rules and examples
- सीखे पत्र लेखन क्या हैँ? | What is letter in Hindi with format?
- सीखे औपचारिक पत्र क्या हैँ? | What is formal letter in hindi?
- अनौपचारिक पत्र क्या है?| how to write informal letter in hindi
- प्रार्थना पत्र कैसे लिखें | How to write an Application in Hindi