Best trick to Learn Hindi Numbers 1 to 20 | 1 से 20 तक हिंदी गिनती सीखे

1 से 20 तक कि हिंदी गिनती बोलना और लिखना सीखे। अगर आप भी Hindi Numbers 1 to 20 लिखना और बोलना लिखना सीखना चाहते हो तो इस लेख को विस्तार से पढ़े।

अक्सर लोग Hindi ginti बड़ी आसानी से बोल लेते तथा उसे शब्दों में भी लिखना आसान हैँ लेकिन अंको में कैसे लिखें यह सवाल सभी के मन में होता हैँ इसलिए आज हम इस लेख में Hindi counting 1 to 20 सीखेंगे जिससे हम बाकि कि गिनती भी आसानी से सीख सकते हैँ।

अगर आप Ek se sau tak ginti या इससे अधिक कि गिनती सीखना चाहते हो तो आप हमारे बाकि के लेख पढ़े जिसमें हमने सभी प्रकार कि हिंदी गिनती सिखाने कि कोशिश कि हैँ आप उन्हें भी निचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।

Learn Hindi Numbers 1 to 20
Hindi numbers photo

Hindi Numbers Counting from 1 to 20

Hindi ginti ( हिंदी गिनती ) – किसी भी चीज को क्रमशः गिनने की प्रक्रिया को ginti (गिनती ) कहते है, जैसे 0,1,2,3,4,5… आदि। इसे अंग्रेजी मे counting कहते है।

अगर आप हिंदी गिनती सीखना चाहते हो तो सबसे पहले 1 से 10 तक कि गिनती सीखे उसके बाद 1 से 20 इस तरीके से आप स्टेप बाई स्टेप आसानी से आगे कि गिनती सीख जाओगे।

Hindi Counting 1 to 20 ( Hindi ginti 1 to 20 )

1 se 20 tak ginti सिखने के लिए सबसे पहले हम Hindi Numbers from 1 to 20 सीखेंगे जिसमे हिंदी संख्या या 1 se 20 tak ki ginti को अंको मे English numbers के साथ सीखेंगे।

Hindi Number From 1 to 20 with English Numbers

English Numbers
(इंग्लिश संख्या )
Hindi numbers
(हिंदी संख्या )
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10१०
11११
12१२
13१३
14१४
15१५
16१६
17१७
18१८
19१९
20२०

Hindi ginti 1 to 20 in words – Roman Lipi

निचे हम roman लिपि मे Hindi ginti 1 to 20 सीखेंगे जो इस प्रकार से लिखी जाती है

Hindi Counting 1 to 20 in words – हिंदी गिनती शब्दों मे

English Counting
(Roman)
Hindi Ginti
(Roman)
OneEk
TwoDo
ThreeTeen
FourChaar
FivePaanch
SixChh
SevenSaat
EightAath
NineNo
TenDas
Eleven Gyaarah
Twelve Baarah
Thirteen Terah
Fourteen Chaudah
Fifteen Pandrah
Sixteen Solah
Seventeen Satrah
Eighteen Athaarah
Nineteen Unnees
Twenty Bees

1 se 20 tak ginti शब्दों मे – देवनागरी लिपि

Hindi counting 1 to 20 सिखने के लिए हम टेबल कि मदद से शब्दों कि गिनती देवनागरी लिपि मे सीखेंगे

अंग्रेजी गिनती
(देवनागरी )
हिंदी गिनती
(देवनागरी )
वनएक
टूदो
थ्रीतीन
फॉरचार
फाइवपांच
सिक्सछः
सेवनसात
ऐटआठ
नाइननो
टेनदस
इलेवन ग्यारह
ट्वेंलव बारह
थर्टीन तेरह
फोरटीन चौदह
फिफ्टीन पंद्रह
सिक्सटीन सोलह
सेवनटीन सत्रह
ऐटीन अठारह
नाइनटीन उन्नीस
ट्वेंटी बीस

1 से 20 तक हिंदी गिनती याद करने की ट्रिक्स

अब में आपको Hindi ginti 1 to 20 याद करने की कुछ ट्रिक्स जिससे आपको यह गिनती याद करने में थोड़ी आसानी होगी। इसमें ऐसे कई सामान्य शब्द हैं जो गिनतियों के अंत में जुड़े हैं। यदि आप ये बताय गए निम्न शब्द याद कर लेते हैं तो आपको गिनती जल्दी याद हो जाएगी।

आपको निम्न शब्द याद कर लेने हैं जैसे –
• 11 से 19 तक की गिनती में समान शब्द – शुरू में 1 आएगा
• 10 और 20 में को गिनने में समान शब्द – आखरी में स आएगा
• 1 और 11 में अंग्रेजी गिनती में समान शब्द – One
• 13 से 19 तक की गिनती में समान शब्द – आखिर में Teen आएगा।

Hindi Numbers 1 to 20 – Example

टेबल कि मदद से हम गिनती उदाहरण कि मदद से सीखते हैँ –

😊1
🐵🐵🐵🐵🐵5
❣️❣️❣️3
🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️9
१९🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭19

उपर्युक्त उदाहरण में अब आप समझ गए होंगे कि हिंदी में 1 कैसे लिखा जाता है इसके अतिरिक्त 5,3,9,19 को हमने उदाहरण में आपको समझाने के लिए शामिल किया है ताकि आप समझ सके।

Hindi Numbers 1 to 20 – कहानी

एक गांव में एक दुकानदार था वो बहुत बेईमान था। वह सभी को हिसाब हिंदी संख्या में लिख के देता था और पैसे बड़ा चडा के लिखता था। और गांव में किसी को हिंदी गिनती अंको में न पढना आती न लिखना इसलिए सब उसकी इस बेईमानी से अनजान थे। उसी गांव में एक लड़का था वो किसी अन्य में पढता था जब वो पढ़ाई पूरी करके गांव पंहुचा तो एक दिन उसने दुकानदार से सामान खरीदा दुकानदार उससे भी चोरी करना चाहता था जैसा कि वो करता था फिर क्या था लडके ने हिसाब देखा और उसे तो हिंदी गिनती अंको में भी आती थी इसलिए उसने उसकी चोरी पकड़ लीं और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसलिए इस कहानी से हमें सीख मिलती हैँ कि हमें शिक्षा हासिल करनी चाहिए। 

Hindi Numbers 1 to 20 with pictures

Hindi numbers

आप इमेज को डाउनलोड करके भी 1 से 20 तक कि गिनती आसानी से सीख सकते है, क्योंकि इस इमेज में English, हिंदी, Roman और देवनागरी लिपि में समझाया है जिससे समझने में आसानी होंगी

Hindi Numbers 1 to 20 in Words PDF

आप इसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रोज इसका अभ्यास करके सीख सकते हैँ जिसे आपको एक बुक पढ़ने का एहसास होगा इसलिए निचे पीडीऍफ़ डाउनलोड बटन करके इसे डाउनलोड कर सकते हो।

इस लेख से हमने क्या सीखा?

1 Se 20 Tak Ginti in Hindi | 1 se 20 tak ginti in English | हिंदी गिनती शब्दों में | एक से बीस तक शब्दों में गिनती | हिंदी गिनती १ तो १० | 11 से 20 तक हिंदी में गिनती | 11 से 20 तक गिनती | Numbers in Hindi 1 to 20 | Hindi counting | Counting in Hindi | गिनती | Ginti | हिंदी गिनती | Hindi ginti | 1 to 10 in Hindi

Related Articles

Hindi Ginti 1 to 100 Hindi Numbers 1 to 10
Hindi ginti 1 to 50 Counting in Hindi
Hindi Counting 1 to 10Bodmas Rule in Hindi 
Hindi CountingHindi Ginti
Sanskrit GintiHindi numbers
Hindi ginti 1 to 100 pdf downloadHindi numbers 1 to 20
Hindi numbers 1 to 30Hindi numbers 1 to 50

Final words as Conclusion – निष्कर्ष

हिंदी गिनती सीखना आसान हैँ इसके लिए आपको शुरुआत कि Hindi Numbers 1 to 20 सीखने होते हैँ अगर आप 1 से 10 तक कि गिनती भी सीख जाते हैँ तो भी आप आसानी से आगे कि गिनती सीख जायेंगे इस लेख में हमने Hindi ginti 1 to 20 सीखी हैँ और आप आगे ek se sau tak ginti भी सीख सकते हैँ इससे ज्यादा भी बस आपको स्टेप बाई स्टेप सीखते रहना होगा। उम्मीद हैँ आपको लेख में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो इसलिए इसे सभी से शेयर करे।

FAQ – Hindi ginti 1 to 20
What is the Hindi number of 20?

२० is the Hindi number of 20

What is the Hindi number of 1 to 10?

Hindi Numbers 1 to 10
१, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, १०

What is the Hindi number of 1?

१ is the Hindi number of 1

How to write Hindi numbers 11 to 20

Hindi numbers 11 to 20
११, १२, १३, १४, १५, १६, १७, १८, १९, २०

Hindi Ank 1 to 20 कैसे लिखें

Ank 1 20
१, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, १०, ११, १२, १३, १४, १५, १६, १७, १८, १९, २०

1 से 20 तक हिंदी में गिनती कैसे लिखें?

1 से 20 तक हिंदी गिनती लिखना बहुत आसान हैँ आप ऊपर इसे पढ़ सकते हैँ कि हम इसे कैसे लिख सकते हैँ।

हिंदी में 20 कैसे लिखते हैं?

हिंदी में 20 हम 3 प्रकार से लिख सकते हैँ –
अंको में ( २० ) शब्दों में देवनागरी लिपि ( बीस ) In word Roman Lipi ( Bees )

हिंदी में 1 से 10 तक की गिनती कैसे लिखें?

हिंदी में 1 से 10 तक की गिनती हमने ऊपर सभी प्रकार से बताया हैँ इसलिए उसे पढ़े।

How to write 19 in Hindi number

१९ Write like this in Hindi

Related Articles

2 Ka Table3 Ka Table
4 Ka Table5 ka Table
6 ka table7 Ka Table
8 Ka Table9 Ka Table
10 Ka Table11 ka Table
12 Ka Table13 Ka Table
14 Ka Table15 Ka Table
16 Ka Table17 Ka Table
18 Ka Table19 Ka Table
20 Ka Table21 Ka Table

Educational Articles

Leave a Comment