Google pay se paise kaise bhejte Hain | 5 तरीको से गूगल पे से पैसे भेजना सीखे

Google pay se paise kaise bhejte hain – आज वर्तमान में technology के development से आज डिजिटल दुनिया ने अपनी पहचान बना ली है, आज ऐसा कोई भी area नही है, जहाँ डिजिटल प्लेटफार्म न हो, medical, education, finance, space व सभी area आज digital technology की वजह से ही देशभर में प्रत्येक लोगो तक आसानी से पहुँच कर उनकी दैनिक जीवन को काफी आसान बनाने में बहुत मददगार साबित हुआ है।

इन डिजिटल टेक्नोलॉजी में से ही एक है गूगल पे, जो लोगो के श्रम और समय दोनों की बचत करता है, व पैसो से आदान प्रदान से सम्बंधित जरूरी कामो के लिए ऑनलाइन सुविधाओं को भी लोगों तक पहुँचाता है।
तो आज हम सब google pay से सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारी लेंगे

Google pay in Hindi – Introduction

Google pay ऑनलाइन पैसे के आदान प्रदान के लिए बनाई गई एक ऐसा प्लेटफॉर्म या एप्प है, जिसके द्वारा हम घर बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपने देश मे कही भी पैसों को कुछ सेकेंड के अंदर ही भेज सकते है।
आज वर्तमान में ऑनलाइन बैंकिंग में अपने मोबाइल नम्बर को add कराकर इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मदद द्वारा कही भी कभी भी money का ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है।
प्राचीन तरीका – money order (Time taking)
वर्तमान तरीका- digital platform- Google pay, phone pay, paytm etc (Time saving)

google pay kaise banaye in Hindi

Google pay में एकाउंट कैसे बनाएं

आज लगभग हर एक व्यक्ति इन App का इस्तेमाल करके घर बैठे अपने पैसों के transfer आसानी से करता है।
जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण step होते है जो निम्न है-

  • Play store से google pay app install करे
  • अपना बैंक से जुड़ा mobile number डाले
  • Otp fill करके number को varify करे
  • फिर Secure google pay में अपने preference( google pin create व use your screen lock ) को चुने
  • चयन करते ही continue पर click करे
  • Screen पर unlock google pay option आएगा व नीचे फिंगरप्रिंट जैसे पर क्लिक करके unlock कर दे।
Google pay ki id kaise banaye

इस प्रकार google pay में एकाउंट बनाकर आप एकाउंट को स्टार्ट कर सकते है।

Google pay में बैंक को कैसे ऐड कैसे

Google pay में एकाउंट बनाने के बाद उसमें अपने बैंक एकाउंट को ऐड करके ही पैसों के आदान प्रदान का कार्य किया जा सकता है।
Google pay में बैंक एकाउंट ऐड करने के लिए कुछ process नीचे दिए गए है-

  • Google pay account app में बना ले
  • Account बनाते ही होम पेज या स्क्रीन में add bank का option पर click करे
  • बैंक का चयन करें व register mobile number का चयन कर continue करे
  • Continue करते ही बैंक ऐड होगा, व नाम शो करने लगेगा।
  • नीचे start button पर क्लिक करें
  • Enter card details option में सभी details(Atm card number last 6 digit, Atm expire month व year ) डाले
  • नीचे दिए arrow पर क्लिक करे
  • Click करते ही create upi pin option में नीचे create pin पर click करे
  • Otp डाल कर नीचे right option पर क्लिक करे।
  • Next page पर upi pin set करने का option में set upi कर दे( बैंक के अनुसार digit set करना होता है)
  • Confirm upi pin करे, व अपने बैंक account को app से successfully add कर ले।


इस प्रकार कुछ प्रोसेस से किसी भी बैंक एकाउंट को गूगल पे में add करके money transfer का काम शुरू किया जा सकता है।

google pay kaise use kare in Hindi

गूगल पे का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसका अकाउंट बनाना होगा इसे आप ऊपर पढ़ सकते हो अकाउंट बनाने के बाद आपको इसे unlock करना होगा।

उनलोक करने के बाद इसमें बहुत सारे फीचर्स होते है जो इस प्रकार है –

google pay kaise use kare in Hindi
  • Scan any Qr code
  • pay contacts
  • Bank transfer
  • Pay UPI id or number
  • self transfer
  • Pay bills
  • Mobile recharge
  • Business
  • Regular payments
  • Promotions
  • Show transaction history
  • Check Bank balance

अब आप इन सभी फीचर्स का अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकते हो।

google pay unlock kaise kare

गूगल पे अनलॉक करने के दो ऑप्शन आते है –

  • Use pintouch
  • Touch the Fingerprint Sensor

आप दोनों में से कोई भी ऑप्शन इस्तेमाल करके गूगल पे अनलॉक कर सकते हो।

Google pay login kaise kare
google pay login kaise kare

गूगल पे में लॉगिन करना बहुत हीं आसान है बस आपको Enter your phone number option पर अपने वही मोबाइल नंबर डालने है जिस नंबर से आपने पहले गूगल पे पर अकाउंट बनाया था

Google pay se paise kaise bhejte hain – 5 आसान तरीक़े

Google pay से पैसे को ट्रांसफर करने के लिए कुछ अलग अलग तरीके है-

Google pay se paise kaise bhejte hain
  1. QR code द्वारा
  2. Pay contact द्वारा
  3. Pay phone number द्वारा
  4. Bank transfer द्वारा
  5. Pay to UPI ID द्वारा

QR code द्वारा Google pay se paise bhejna

QR – Quick response – QR code एक fastest और easy method होता है, जिसके द्वारा तुरंत कोड को scan कर पैसे को आप दूसरे एकाउंट तक transfer कर सकते है, स्कैन करते ही UPI pin डालकर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

Qr code se Google pay se paise kaise bhejte hain

Google pay contact पर पैसे भेजना

Pay contact द्वारा google pay एकाउंट वाले किसी भी व्यक्ति को money transfer किया जा सकता है।

इसके लिए कुछ स्टेप है-
• Pay contact के option में जाए
• Contact सेलेक्ट करे, व screen में इनबॉक्स जैसा ओपन हो जाएगा।
• स्क्रीन में pay व request दो option होंगे, pay पर click कर amount डालकर अपने upi pin डाले।
• Pin डालते ही ट्रांसफर successful हो जाएगा।

Pay phone number द्वारा

Pay phone number द्वारा money ट्रांसफर का स्टेप है-
• Pay phone number option में जाए
• Phone number fill करे
• Pay option में जाकर amount डालकर, upi pin fill करके ट्रांसफर complete कर ले।

Bank transfer द्वारा

Bank transfer द्वारा money transfer करने के लिए कुछ स्टेप है-
• Bank transfer option पर क्लिक करे
• Screen पर दो boxes शो होंगे, एक copy paste bank details व enter bank details manually
• 2nd enter bank details manually पर जाकर account number, IFSC , recipient name fill करके continue पर click करे
• Pay करके amount डालकर Upi pin डालकर transfer successful करे।

Pay to UPI ID द्वारा

इस method द्वारा आप अपने बैंक की upi को डालना होता है, transfer करना होता है

इसके निम्न स्टेप है-
• Pay to UPI ID option पर click करे
• Option में जाकर अपने बैंक एकाउंट से upi ID copy कर यहाँ fill करे
• Fill करते ही pay में जाकर amount डालकर अपनी google pay upi pin डालकर transfer complete करे।

ये कुछ मुख्य तरीके है, जिनके द्वारा आप गूगल पे के द्वारा किसी को भी कभी भी इंडिया के अंदर पैसो का लेनदेन कर सकते है, व हफ़्तों में होने वाले काम को कुछ सेकेण्ड में करके अपने समय की बचत कर सकते है।
व इन समय मे आप अपने lifestyle को upgrade करने के कुछ अन्य कार्य कर पाएंगे।

इस प्रकार आज वर्तमान में online money transfer जैसे प्लेटफॉर्म लोगो की पसंदीदा एप्प में है, जिसके द्वारा लोग घर बैठे आसानी से shopping, food, mobile recharge जैसी सुविधाओ का फायदा उठा रहे है।

Google pay se paise kaise bhejte hain – pdf download

अगर आप यह सारी प्रोसेस पीडीऍफ़ फॉर्मेट के रूप में डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे pdf downloaded पर क्लिक करें

Google pay App for download

अगर आप गूगल पे की एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हो तो आप निचे Download बटन पर क्लिक करके गूगल पे डाउनलोड कर सकते हो –


Final words as Conclusion – निष्कर्ष

इस लेख में हमने Google pay के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को समझने कि कोशिश जिसमे गूगल पे का परिचय, गूगल पे कि आईडी बनाना, पैसे ऐड करना साथ ही साथ हमने यह भी सीखा कि Google pay se paise kaise bhejte hain उम्मीद करते हैँ आपको गूगल पे से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी समझ आयी हो। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए हमें रेगुलर विजिट करें

FAQ – Google se paise kaise bhejte hain
Google pay में mobile recharge कैसे करते है?

Google pay में mobile recharge के लिए option में जाकर रिकमेंड plan select करके plan amount fill, करके pay पर click करते ही upi pin डालकर आसानी से किया जा सकता हैं।

क्या Google pay से 1 रुपए भी transfer किये जा सकते है?

हाँ, google pay से आप 1 रुपये minimum amount ट्रांसफर कर सकते है ।

क्या google pay में पैसे ट्रांसफर के लिए कोई चार्ज लगता है?

नही, google pay में money transfer के कोई चार्ज नही लगते,ये बिल्कुल फ्री होता है।

क्या google pay में बिना debit card के बैंक को ऐड किया जा सकता है?

नही, किसी भी bank को add करने के लिए उसकी details को add करना जरूरी होता है, debit card details के bank account add होना मुमकिन नही होता है।

Google pay customer care number क्या है?

Google pay customer care number toll free है-1800- 419-0157

Related Articles

Educational आर्टिकलस

Leave a Comment