Learn How to create gmail id || सीखे कि gmail id kaise banaye mobile se || Gmail email id kaise banaye || Gmaill id Kaise banaye || google email id kaise banaye || यह भी सीखे कि email id kaise banaye Hindi में
हैल्लो दोस्तों जब भी हम नया फोन लेते हैं, तो हमें अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या अन्य कही एप्लीकेशन होती हैं जिसे ओपन करने के लिए एक gmail id कि जरूरत पड़ती हैं।
अब हमें यहां एक जीमेल आईडी बनाने कि जरूरत पड़ती है इसलिए इस लेख से हम Gmail id kaise banaye सीखेंगे step by step तो इस लेख क़ो शुरू से अंत तक पढ़े।
☛ WhatsApp id kaise banaye | व्हाट्सप्प आईडी बनाना सीखे ( A beginner guide )→

Gmail id kaise banaye
हैल्लो दोस्तों जब भी email कि बात होती हैं तो सबसे पहले gmail का नाम आता हैं क्योंकि यह गूगल का एक प्रोडक्ट हैं जिसमे सारे फीचर्स मौजूद हैं इसलिए ज्यादातर लोग ईमेल के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं।
तो दोस्तों gmail id क़ो दो तरिके बनाके सीखेंगे
- Application से
- Browser से
Application se gmail id
Step #1 Install gmail app and open
- अगर आपके मोबाइल में gmail एप्प पहले से मौजूद हैं तब तो ठीक हैं
- अगर नहीं हैं तो प्ले स्टोर या अन्य स्टोर से डाउनलोड या इनस्टॉल करके ओपन करें।
Step #2 click on the create account

- ओपन करने के बाद अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जो आप ऊपर इमेज में देख सकते हो।
- इसमें लॉगिन का ऑप्शन भी दिया हुआ हैं लेकिन हमें सबसे पहले Create Account पर क्लिक करना हैं।
- Create account पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन ऑप्शन होंगे
- 1 For myself 2 two manage my business
- अब आपको दोनों में से एक चुनना होगा।
- उस पर क्लिक करें।
Step #3 Enter your name

- अब आपको अपना first name और last name इंटर करना हैं, जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हो।
- Name इंटर के बाद next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step #4 Enter your birthday and gender

- अब आपको सबसे पहले date of birth enter करनी होगी
- उसके बाद अपना gender चुनना हैं।
- अब आपको निचे next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Step #5 Choose your gmail address

- अब आपके सामने दो विकल्प जो आपने नाम डाला अपना उससे संबंधित आएंगे
- तीसरे ऑप्शन में create your own gmail address आएगा
- अब तीनो में से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हो।
- निचे आप alternative ऑप्शन use mobile भी चुन सकते हो।
- अब आपको निचे next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Step #6 Creat a strong password
- अब आपको strong password center करना हैं, जो भी आप याद ऱख सको।
- इसमें आप number, letter, और। Symbol तीनो का मिक्स इस्तेमाल कर सकते हो।
- पासवर्ड इंटर करने के बाद next पर क्लिक करें।
Step #7 Add phone number
- अगर आप चाहो तो आप गूगल सर्विस पाने के लिए अपने फ़ोन नंबर add कर सकते हो।
- अब आपको निचे दो ऑप्शन दिखेंगे
- left में skip का right में yes i am इन का तो दोनों में से आप किसी एक को चुन कर आगे बढ़े।
Step #8 Review your account info
- अब आपको जो अपने अभी gmail id बनाई वो शो होगी जिसे आप लॉगिन में इस्तेमाल करेंगे।
- निचे आपको Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Step #9 Click on the agree button
- अब आखिर में आपको निचे agree का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना हैं।
- तो इस तरिके से आपने एप्लीकेशन से gmail id बना लि हैं।
- अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो।
Browser se gmail id
Step #1 Search on Google gmail.com

- सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना हैं Gmail
- उसके बाद आप जो टॉप पर पहली वेबसाइट होगी उसे क्लिक करके ओपन कर लेना हैं।
Step #2 choose personal use gmail or for business
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे सबसे ऊपर राइट साइड में sign in का ऑप्शन होगा जो पहले से बनाई हुई id के लिए हैं।
- निचे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे लेफ्ट कि तरफ Get gmail का राइट कि तरफ For work का।
- अगर आप पर्सनल use के लिए जीमेल आइड बनाना चाहते हो तो Get gmail पर क्लिक करें या अपने बिज़नेस के लिए बनाना चाहते हो तो For work पर क्लिक करें।
- यहां हम पर्सनल use के लिए बनाना सीख रहे हैं इसलिए Get gmail पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step #3 Create your google account to continue to gmail
- Get gmail पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले
- अपना first name लिखना हैं
- दूसरे कॉलम में अपना Last name लिखना हैं।
- तीसरे कॉलम में अपना user name लिखना हैं जो आप अपनी gmail id मे शो करना चाहते हो।
- चौथे कॉलम में पासवर्ड इंटर करें जिसे आप याद ऱख सको
- लास्ट कॉलम में कन्फर्म पासवर्ड इंटर करें जो आपने ऊपर चौथे कॉलम में इंटर किया था।
- अब आपको निचे राइट कि तरफ next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Step #4 Verifying your phone number
- अब आपके एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने फ़ोन नंबर इंटर करने हैं जिससे आप जीमेल id बनाना चाहते हो।
- अब निचे राइट में next बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
Step #5 enter 6 digit code
- अब मोबाइल में 6 digit का कोड आएगा।
- उसे आपको कॉपी करके enter verification code वाले कॉलम में इंटर करे
- निचे next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Step #6 enter your birthday and gender
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको
- सबसे पहले वाले कॉलम में recovery email address जो optional होगा अगर enter करना चाहो तो कर सकते या छोड़ सकते हो।
- इसके निचे वाले मे तीन कॉलम होंगे जिसमे पहले में Day दूसरे में Month और तीसरे में Year enter करनी हैं ( Date of birth )
- इसके निचे वाले कॉलम आपको अपना gender enter करना हैं। ( Male | Female | Rather not say | Custom )
- अब निचे राइट कि तरफ next पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं
Step #7
- अब आपके सामने निचे दो ऑप्शन शो होंगे
- लेफ्ट साइड में skip राइट साइड में yes i am in
- दोनों में से किसी पर भी क्लिक करके आगे बढ़े।
Step #8
- नया पेज ओपन होगा जिसमे निचे राइट कि तरफ i agree पर क्लिक करें।
- इस तरिके से आपने browser से gmail id बनाना सीख लि।
Conclusion – निष्कर्ष
तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने Gmail id kaise banaye step by step सीख लिया। Gmail email id kaise banaye हमें एप्लीकेशन और ब्राउज़र दोनों तरिके से सीख लिया। Gmail id kaise banaye mobile se इसके लिए सबसे पहले जीमेल एप्लीकेशन या ब्राउज़र में जीमेल ओपन करना होता हैं फिर step by step जो भी इनफार्मेशन मांगी जाए उसे enter करते जाए बस बन गयी gmail id,
तो दोस्तों उम्मीद हैं आपको दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी। Tech and trick कि इस केटेगरी हम आपको ऐसे e नयी नयी ट्रिक से अवगत कराएंगे इसलिए हमारे लेख को रेगुलर पढ़ते रहे। Tech से सम्बंधित जानकारी के लिए Shikshaportal पर क्लिक करें।
FAQ on gmail id kaise banaye
1. सबसे पहले अपने Mobile या Computer के Browser में जाइए सर्च करें ‘Gmail’ और पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।
2. अब Create Account पर क्लिक करें, फिर For myself or to manage my business सेलेक्ट करें.
3. Personal information इंटर करें
4. इसके बाद अपना Mobile Number Verify कराना होगा, बॉक्स में नंबर डालें और Next पर क्लिक करें.
5. अब आपके डाले गए Number पर (OTP) One Time Password आएगा उस 6 digit को enter करके Verify करें.
6. अब आपको अपना Recovery Email Address (अगर कोई और Email अकाउंट हो तो उसका ईमेल एड्रेस नहीं है तो खाली छोड़ दें), उसके बाद date of birth और gender enter करना है. फिर Next पर क्लिक करें.
7. इसके बाद Yes I’m in पर क्लिक करें.
8. अब Privacy and Terms खुलेगा उसमे I agree पर क्लिक करना है.। इस प्रकार आपका gmail id बन गयी।
गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं कि सारी जानकारी आपको ऊपर पोस्ट में step by step मिल जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से गूगल पर ईमेल आईडी बना सकते हो।
मोबाइल में ईमेल ID बनाने के लिए ज्यातर यूजर gmail एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स होते जिनकी मदद से यूजर बहुत सारे वर्क्स कर सकते हैं। इसके लिए मैंने application se gmail वाला आर्टिकल पढ़े उससे आपको मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं? समझने में आसानी होगी।
जैसा कि हमने ऊपर लेख मे जीमेल id बनाना सीखा ठीक उसी तरिके से आप दूसरी ईमेल आईडी बना पाएंगे इसलिए ऊपर लेख को पूरा पढ़े।
अपने नाम कि ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए browser se gmail id पढना चाहिए उसमे बस आपको user name में अपना नाम enter कर देना हैं। इस तरिके से आप अपने नाम की ईमेल आईडी बना सकते हो।
ऊपर हमने गूगल पर ईमेल बनाना सीखा है जिसे gmail के नाम से जानते है।
बस आप यह स्टेप्स फॉलो करके email आईडी बना सकते हो –
Gmail की App ओपन करें सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन (Gmail) को ओपन करें।
गूगल पर क्लिक करें …
Create Account पर क्लिक करें …
अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें …
अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें …
अपनी ईमेल चुने …
अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे …
Yes, I’m in पर क्लिक करें
अब आपको जो अपने अभी gmail id बनाई वो शो होगी जिसे आप लॉगिन में इस्तेमाल करेंगे।निचे आपको Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
तो इस तरिके से आपने एप्लीकेशन से gmail id बना लि हैं।
अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो।
Email और Gmail में यह अंतर है की किसी भी Electronic Device से भेजा गया हर एक मेल Email कहलाता है, और Gmail Google कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Website है जो हमें मुफ्त में Email ID बनाने और Free Email Service का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.
Related Articles
- Google pay se paise kaise bhejte Hain | 5 तरीको से गूगल पे से पैसे भेजना सीखे
- Quora se paise kaise kamaye – क्वोरा से पैसे कमाने के 4 प्रभावशाली तरीके
- Quora kya hai – क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाये – A beginner guide ( 2022 )
- Google analytics kya hai – जाने गूगल एनालिटिक्स के बारे में तथा इसके लाभ
- Google drive kya hai – गूगल ड्राइव काम कैसे करता है : Introduction
Educational Articles
- लेखांकन किसे कहते है? accounting meaning in hindi
- राष्ट्रीय आय क्या है? | what is national income in hindi
- what is adjective meaning in hindi – types, rules and examples
- सीखे पत्र लेखन क्या हैँ? | What is letter in Hindi with format?
- सीखे औपचारिक पत्र क्या हैँ? | What is formal letter in hindi?
- अनौपचारिक पत्र क्या है?| how to write informal letter in hindi
- प्रार्थना पत्र कैसे लिखें | How to write an Application in Hindi