TOP 26 GK QUESTION ANSWER IN HINDI -CURRENT AFFAIRS
Shiksha portal ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम GK IN HINDI के टॉप 26 प्रश्नं उत्तर का अध्यन करने वाले है। इन प्रश्न उत्तर में हम उन सभी CURRENT AFFAIRS IN HINDI जो 2019 में घठित हुए
![]() |
Gk in hindi |
gk in hindi
Q_1. होलसेल मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की वर्तमान श्रृंखला को संशोधित करने के लिए गठित रमेश चंद की अध्यक्षता में 18 सदस्यीय कार्य समूह के लिए नोडल कार्यालय कौन सा है?
ANS. उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग (DPIIT)
Q_2. भारत सरकार द्वारा ट्युबरकुलोसिस (टीबी) को समाप्त करने के लिए किस वर्ष को एक लक्ष्य वर्ष के रूप में निर्धारित किया गया है?
ANS. 2024 को
Q_3. किस देश ने विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर मूल्य के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उस देश में लगभग आधे मिलियन लोगों को ट्युबरकुलोसिस (टीबी) से मारता है?
ANS. भारत ने
Q_4. गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और बीज निर्यात-आयात नीतियों को बढ़ाने के लिए दक्षिण एशिया में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ (ISTA) कांग्रेस का 32 वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया था?
ANS. हैदराबाद, तेलंगाना में
Q_5. जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री, श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा शुरू किए गए अभियान का नाम बताइये जो आदिवासी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ सहयोग को संस्थागत बनाने के लिए है ?
ANS. ‘आदिवासी अभियान ‘
Q_6. आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की वर्तमान श्रृंखला को संशोधित करने और नए निर्माता मूल्य सूचकांक (पीपीआई) के साथ आने के लिए 18-सदस्यीय कार्य समूह की अध्यक्षता कौन करेगा?
ANS. रमेश चंद
Q_7. WPI हाल ही में समाचार में था, W का मतलब __________ है?
ANS. होलसेल
Q_8. मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक के एक हिस्से के रूप में एम्बुलेंस को अवरुद्ध करने के लिए लोगों पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा?
ANS. 10,000 रु
Q_9. 32वीं अंतर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ कांग्रेस का आरम्भ किस शहर में हुआ है?
ANS. हैदराबाद में
Q_10. हाल ही में मदन लाल सैनी का निधन हुआ, वे किस राज्य से राज्यसभा सांसद थे?
ANS. राजस्थान के
Q_11. वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
ANS. इटली में
Q_12. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की?
ANS. जी-20 में
Q_13. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2019 के लिए विषय क्या है?
ANS.न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय
Q_14. हाल ही में किस क्रिकेट खिलाडी ने सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
ANS. विराट कोहली ने
Q_15. एशिया-प्रशांत के 55 देशों ने एकमत से वर्ष 2021-22 की समयावधि के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किस देश की अस्थायी सदस्यता हेतु समर्थन किया है?
ANS. भारत के लिए
Q_16. हाल ही में किस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है?
ANS. केरल के
Q_17. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में किस देश पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है?
ANS. ईरान पर
Q_18. हाल ही में किस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया है?
ANS. राजस्थान के
Q_19. फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में अपने 531 करोड़ रुपये के 5.4 लाख शेयर किस कम्पनी को बेचे हैं?
ANS. वॉलमार्ट को
Q_20. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या कितनी हो गई है?
ANS. 60%’
Q_21. हाल ही में क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ कौन बनें?
ANS. RASHID KHAN
Q_22. अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की परिषद् में भारत का प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है?
ANS. शेफाली जुनेजा
Q_23. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा ‘गुथी बिल’ भारत के किस पड़ोसी देश से सम्बंधित है?
ANS. नेपाल
Q_24. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
ANS. 20 जून
Q_25. Internet Corporation for Assigned Names and Numbers का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
ANS. लॉस एंजेल्स
Q_26. किस भारतीय खिलाड़ी ने फोलक्सम ग्रैंड प्रिक्स 2019 में महिलाओं की 1500 मीटर की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता?
ANS. पी.यू. चित्रा
यह भी पढ़े
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने GK IN HINDI के टॉप 26 प्रश्नं उत्तर का अध्यन किया जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।