Top 50 English to Hindi Sentence Translation – English Grammar

English to hindi sentence
English to hindi sentence 

हैल्लो दोस्तों फिर से आपलोगो का हिंदी ब्लॉग shikshaportal में सवागत है, आज कि इस पोस्ट में हम english to hindi sentence translation  के बारे में बात करने वाले है

जैसा कि दोस्तों हम सब जानते है english  वर्ल्ड वाइड लैंग्वेज है जो पूरी दुनिया में लगभग बोली जाती है इसलिए इस इंग्लिश भाषा बहुत महत्व है,
English to hindi का महत्व जब और भी बढ़ जाता है जब हमें कोई इंटरव्यू देना होता है या कुछ बड़ा सीखना होता है क्योंकि हर बड़ी चीज कि थ्योरी ज्यादातर इंग्लिश मे ही होती है to इस पोस्ट के माध्यम से हम लगभग  उन  सभी daily use english to hindi sentences  का अध्ययन करेंगे 

English to Hindi Sentence 

Top 50 english to hindi sentence  में उन सभी को शामिल किया गया जो हमारे दैनिक बोलचाल में काम आते जिनसे कि हमारी अंग्रेजी मे और सुधार हो सके

english to hindi sentence translation

ENGLISH

HINDI

nice to talking to you तुमसे बात कर अच्छा लगा
that’s enough of that बहुत हो गया. / बस करो
guest suddenly turned up. अचानक मेहमान आ गए
i m not sure मुझे ठीक से पता नहीं
have you gone mad? पागल हो गए हो क्या?
i don’t think so मुझे ऐसा नहीं लगता
i don’t think she is telling truth मुझे नहीं लगता वो सच बोल रही है
i just need some information मुझे बस थोड़ी जानकारी चाहिए
i sometimes go shopping मै कभी कभी खरीददारी करने जाता हू
one of his children lives in dubai उसका एक लड़का दुबई मे रहता है
i have twisted my ankle. मेरा पैर मुड़ गया
necessary for him to come here उसका यहाँ आना आवयश्क है
it’s easy to criticize आलोचना करना आसान है
it’s not my job यह मेरा काम नहीं
there is no doubt about it उस बारे मे कोई शंका नहीं
there is no need to panic घबराने कि आवयश्कता नहीं
there used to be a tree here यहाँ एक पेड़ हुआ करता था
there is something wrong with my mobile phone मोबाइल फ़ोन मे कुछ हो गया है
do you consider this trivial क्या तुम्हे यह मामूली लगता है
i don’t want to hurt you मै तुम्हारी भावनाओं को चोट नहीं पहुँचाना चाहता
you need to become more active तुम्हे अधिक सक्रिय होने कि जरुरत है
he seems educated वह पढ़ा-लिखा दिखाई देता है
i will remain indebted to you मै तुम्हारा कर्जदार रहूँगा
i need some rest मुझे थोड़ा आराम चाहिए
no use arguing बहस करके कोई फायदा नहीं
help each other एक दूसरे कि सहायता करना
a three day journey तीन दिन कर सफर
such a mistake ऐसी गलती
he is an irresponsible boy वह गैरजिम्मेदार लड़का है
the shop is closed for a week. दुकान हफ्ताभर बंद है
his condition is serious उसकी हालत गंभीर है
i ran out of diesel मेरा डीजल खत्म हो गया
two months went by दो महीने बीत गए
i will go alone मै अकेला जाऊंगा
i am getting hungary मुझे भूख लग रही है
i am going to bed मै सोने जा रहा हू
we are waiting for a taxi हम टैक्सी कर इंतजार कर रह है
he lives in this colony वह इस कॉलोनी में रहता है
they went this way वे इस दिशा में गए
they took control of the bus उन्होंने बस को अपने कब्जे में ले लिया
we thought for a while हमने थोड़ी देर सोचा
he opened the door उसने दरवाजा खोला
the speech lasted two hours भाषण दो घंटे चला
someone is knocking the door कोई दरवाजे पर दस्तक दे रहा है
pollution is increasing प्रदूषण बढ़ रहा है
we will be leaving at 4 हम 4 बजे निकलेंगे
fruits have become expensive फल महंगे हो गए
he could not reach on time वह समय पर नहीं पहुंच पाया
i have to go on foot मुझे पैदल जाना पड़ता है
we will have to do something हमें कुछ न कुछ करना होगा
conclusion
प्रिय दोस्तों , मै उम्मीद  करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “english to hindi sentence ”  काफी पसंद आया होंगी । इस पोस्ट मे हमने top 50 daily use english to hindi sentences का अध्ययन किया अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगी  हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। मै  हमेशा यही कौशिश करता हू  की “अपने readers को पोस्ट  की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में प्रदान  कर सकूँ । यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे ईमेल के जरिये संपर्क   कर सकते है । हम आपके सुझाव का इंतजार रहेगा,

Leave a Comment