Civil Engineer kaise bane ~ Civil Engineer in Hindi

Civil engineer kaise bane ~ civil engineer in Hindi ~ full details 

एक बार फिर से आप सभी लोगो को shiksha portal हिंदी ब्लॉग  मे स्वागत है आज की इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है civil engineer in hindi जो की सभी के लिए जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते है के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट हो सकती है। तो चलिए शुरू करते है। 

Civil Engineer in Hindi 

सिविल इंजीनियर  एक बड़ी personality माना जाता है और एक civil engineer  को समाज में अच्छी इज्जत के साथ-साथ  बहुत अच्छी salary भी मिलती है  | Civil Engineer का काम अपने जॉब के रूप में सुरक्षित, निर्माण, संचालन और रखरखाव सुनिश्चित करते हैं जैसे सड़कें, पुल, इमारतों और बांध आदि कर्तव्यों के कारण सिविल इंजीनियरिंग में विशेष शैक्षिक और कौशल की आवश्यकता होती है| एक अच्छा सिविल इंजीनियर बनना भी बहुत कठिन है 

सरकार या अन्य कोई जब भी कोई योजना बनाते  है तो सबसे पहले Civil Engineer उस योजना की प्लानिंग, डिजाइनिंग एवं रचनात्मक कार्यों से लेकर रिसर्च और समाधान तैयार करने का कार्य करते हैं| योजनाओं को सफल बनाने में सिविल इंजीनियरों की अहम भूमिका होती है|

civil engineer kaise bane

जब भी स्कूल में या अन्य जगह कोई पूछता है की आपको बडे  ओकर क्या बनना है तो ज्यादातर का यही जवाब होगा इंजीनियर  क्योंकि इंजीनियर  अपने आप में प्रचलित कोर्स है इसमें इज्जत के साथ साथ अच्छा खासा पैसा भी मिलता है

सभी छात्र छात्राओं  में इंजीनियर  बनने का जबर्दस्त क्रेज देखा जाता है। यदि इंजीनियर  बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो फिर हम आपको बता रहे हैं इस परीक्षा में कामयाब होने का नुस्खा।

सिविल इंजीनियर की शैक्षिक योग्यता- eligibility for civil engineer 

जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए  –

  • Junior civil engineer बनने के लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करना पड़ता है| जिसे क्लास 10th फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों से पास होना अनिवार्य होता है|
  • तथा डिप्लोमा कोर्स की समयावधि 3 वर्ष की होती है|

सीनियर सिविल इंजीनियर के लिए –

  • Senior civil engineer के उम्मीदवार को क्लास 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों में पास होने के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में B.E. या B.Tech कोर्स करना अनिवार्य होता है|
  • यह कोर्स 4 वर्ष का होता है|
 

Civil engineer work in Hindi

 
  • किसी भी योजनाओ के लिए नक्शा तैयार करना 
  • डिजाइन और project management के माध्यम से सिविल इंजीनियर बड़े पैमाने पर निर्माण परियोजनाओं को एक आकार प्रदान करते हैं|
  • पुल, बांध, सड़कों, इमारतों और हवाईअड्डे, सभी में सिविल इंजीनियरों के काम में शामिल हैं|
  • उनकी भूमिकाओं में planning डेटा विश्लेषण, लागत अनुमान, सामग्री परीक्षण और मिट्टी विश्लेषण शामिल हो सकते हैं|
  • सभी प्राकर्तिक आपदाओं से सुरक्षा के लिए योजना बनाना 
  • प्रोजेक्ट में काम आने वाली सामग्री का एस्टीमेट लगाना 
 

इंजीनियर के अनेक प्रकार – types of engineer in Hindi 

 

क्षेत्र के हिसाब से इंजीनियर बहुत प्रकार के होते हैं जैसे-

  • Junior / Senior Civil Engineer
  • Electric engineer
  • Software engineer
  • Hardware engineer
  • Automobile engineer
  • Agriculture engineer
 

Civil engineering course details in Hindi 

 

सिविल इंजीनियरिंग कोर्स इस प्रकार है जैसे-

 
  • Diploma in civil engineering
  • B.Tech in civil engineering
  • B.E. in civil engineering
  • B.Tech in civil engineering
  • M.E. in civil engineering
  • Ph.D. in civil engineering
  • Certificate course in building design
  • Infrastructure project management
  • Postgraduate in civil engineering
  • Graduation in civil engineering
 

सिविल इंजीनियरिंग में रोजगार के अवसर- civil engineering job

  • सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में जॉब की बहुत- सी संभावनाएं हैं|
  • सिविल इंजीनियरिंग के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों फील्ड में बेहतरीन जॉब के अवसर है|
  • एक सिविल इंजीनियर स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट के पब्लिक वर्कर्स विभाग और मिलिट्री के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट एवं रेलवे में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं|
  • सिविल इंजीनियरिंग एक प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में प्राइवेट निर्माण कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं|

सिविल इंजीनियर की सैलरी- civil engineer salary 

  • सीनियर सिविल इंजीनियरों का वेतन लगभग रु15,000 से रु 30 या 40,000 प्रतिमाह तक के बीच में होती है और साथ ही खुद की काबिलियत के अनुसार बढ़ती भी रहती है|
  • अगर आप अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हो तो फिर बड़ी बड़ी कंपनी आप को hire करेंगी जिसमे लाखों का पैकेज होता है 
  • आप अपना खुद का भी बिज़नेस कर सकते है 
 
Conclusion
 
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने हमेशा की तरह सरल हिंदी भाषा में Civil engineer in Hindi को detail में समझाने की कोशिश की हैँ और मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट  जरुर पसंद आई होगी. 

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मै अपने readers को एजुकेशन से सम्बंधित पूरी सरल एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करू जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़े . इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें एजुकेशन की सभी information भी मिल जायेंगे. 

यदि आपके मन में इस article civil engineer in hindiको लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना  चाहिए तो  इसके लिए आप नीचे  comments लिख कर बता  सकते हैं. यदि आपको यह post civil engineer in hindi   पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो  कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे किFacebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. शुक्रिया 

Leave a Comment