BCA kya hai | BCA course in Hindi | Computer Course

Bca kya hai ~bca course in hindi~computer course 

एक बार फिर से आप सभी लोगो को shiksha portal मे स्वागत है आज की इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है bca course in hindi जो एक महत्वपूर्ण टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है

bca course in hindi
Bca course in hindi

BCA Course in Hindi

किसी भी कोर्स को चुनने से पहले हमें उसकी पूरी जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है इसी तरीके से जब हम BCA Course in Hindi  को चुनते है  तो सबसे पहले यही सवाल होना चाहिए की BCA Kya Hai, BCA ki full form-
Bachelor of Computer application ये 3 Years का Graduation Course है. BCA के बाद हम MCA, MBA या फिर Job भी कर सकते है.

अगर आप bca करना कहते है तो सबसे पहले आप को 12वी की परीक्षा पास करना होगा चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो Science, commerce or Arts आप bca कर सकते है और बी.सी.ए. कोर्स एक अच्छा आप्शन है.

अगर आप  लोगो को कंप्यूटर, इन्टरनेट में इंटरेस्ट है,  तो bca   आप के लिए बहुत ही अच्छा आप्शन हो सकता है . तो आज हम इसके बारे में बात करेंगे की BCA kya hai? इसके लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए.

BCA Kya Hai

ऊपर बताया की ये 3 साल  का ग्रेजुएशन कोर्स है. सभी university में ये कोर्स available है.  बी.सी.ए  खास तौर पर उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जो लोगो कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है. बी.सी.ए  करके आप software developer, web-designer, या फिर Multinational Company में जॉब भी कर सकते  है.

Bca eligibility

  • बहुत सी यूनिवर्सिटी में क्राइटेरिया सेम ही है. अगर आप bca करना चाहते है तो उसके लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th pass होना जरुरी है.
  • लेकिन कई यूनिवर्सिटी में जिन लोगो का 12 में math सब्जेक्ट था उनको ही एडमिशन मिलेगा. लेकिन एसा बहुत कम यूनिवर्सिटी में देखने को मिलेगा.
  • हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग अलग होती है. आम तौर पर 15000-30000 के बिच में इसकी फीस हो सकती है.

Bca Subjects – कोर्स सब्जेक्ट

याद रखे की Bca जो होता है उसका syllabus english भाषा में होता है. BCA का टोटल syllabus कंप्यूटर से जुड़े सब्जेक्ट पर ही होता है. हाला की सभी यूनिवर्सिटी में ये सिलेबस सेम नहीं होता है, इसमें थोड़ा बहुत चेंज होता है.
इसमें 3 साल में 6 सेमिस्टर होते है.

Bca subjects कुछ इस प्रकार है

Bca subjects

  • Networking 
  • World-wide-web
  • Data structure 
  • Advanced c language programming 
  • Database management 
  • Mathematics 
  • Programming using PHP
  • Java 
  • Oracle 
  • Operating system 
  • Web scripting and development
  • Programming in c language (basic and advanced)
  • Software engineering object-oriented programming using C++
  • Visual Basic 

Computer Basic/ Introduction:

फर्स्ट सेमिस्टर में हमे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है. इसका अच्छे से इंट्रोडक्शन दिया जाता है. Ms-office, basic internet, etc.

Programming Language:

C, C++, java, vb.net, and PHP जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमे सिखाने को मिलती है. theory के साथ साथ सीमे प्रैक्टिकल भी होता है.

Database:

Ms-Access, SQL and Oracle जैसे डेटाबेस भी हमे इसमें सिखाने को मिलते है.

Web design, development:

वेब डिजाइनिंग में आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो ये सुजेक्ट खास आपके लिए है. HTML, CSS, PHP, ASP.net, JavaScript and XML etc.

Mini Project:

Last Semester में हमे एक मिनी प्रोजेक्ट बनाकर सबमिट करना होता है.

Bca Karne Ke Fayde

Bca करने के बाद हम क्या कर सकते है.

अगर आप आगे पढना चाहते है तो प्रोफेशनल कोर्से कर सकते है.

  • MCA – Master of Computer Application
  • MBA – Master of business Administration
  • Competitive exam: Banking, UPSC, MPSC
  • Own Business:

अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते है. जैसे इन्टरनेट केफे, कंप्यूटर रेपैररिंग शूप, अपना खुद की Software Company ये सब कर सकते है.

Bca Ke Bad Job- 

अगर आप bca के बाद जॉब करना चाहते है तो कर सकते है.  इसके लिए आपको कॉलेज में एडमिशन लेते समय अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करना बहुत महत्वपूर्ण है ऐसी कॉलेज चुने  जहा पर Campus Interview Conduct किए जाते हो या .प्लेसमेंट के चांस ज्यादा हो

ऐसा करने इसका फायदा ये होगा की हमे bca करने के बाद  बाहर जॉब सर्च करने के जरुरत नहीं पड़ेगी.

लेकिन अगर आपने किसी एसे कॉलेज में एडमिशन लिया है. जहा Campus Interview या प्लेसमेंट के चांस कम  है तो भी आप को  घबराने की जरुरत नहीं. हम जॉब सर्च कर के जॉब पा सकते है.

इसके लिए हम Multinational IT company TCS, Wipro, Tech Mahindra, Infosys में जॉब के लिए try कर सकते है.

अगर आपको किसी भी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में जॉब लगता है. तो month के 25-30 K (हजार) रूपए की सैलरी मिल सकती है, या फिर उससे ज्यादा भी.

अगर आपको जॉब नहीं मिल रही आपके पास टैलेंट है. तो आप अपनी खुद की सॉफ्टवेर सलूशन की कंपनी बना सकते है. अपने जैसे 4-5 लोगो की टीम बनाकर website design, develop कर सकते है.

BCA Ke Liye Accha, Best College Kaise Milega:

अगर आप BCA करने का मन बना चुके हो तो सबसे आपको एक अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करना होगा. तो कॉलेज कैसे सेलेक्ट करे.

गूगल ओपन करे और उसमे सर्च करे.

Top BCA Collages in india
Top BCA Colleges in rajasthan

इसी तरिके से आप अपनी सिटी का नाम डालकर सर्च करे. अब जो रिजल्ट मिलेगा उस वेबसाइट पर जाकर कॉलेज का Review चेक करे. इस प्रकार हम एक अच्छा कॉलेज चुन सकते है.
कॉलेज चुनने के बाद उसके एडमिशन के लिए कौनसी एंट्रेंस एग्जाम है वो भी जो  की बहुत जरूरी अगर एंट्रेंस एग्जाम के बिना ही प्रवेश तो फिर बहुत अच्छी बात होंगी क्यू की कई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू एडमिशन लेती तो कोई डोनेशन बेस पर और कही कॉलेज तो बिना इन दोनों प्रोसेस के भी एडमिशन लेती है

तो दोस्तों अगर आप लोगो को bca course in hindi से सम्बन्धित कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment