How to write an Application in Hindi:- प्रार्थना पत्र जिसे अनुरोध पत्र या आवेदन भी कहते है, एक प्रकार का औपचारिक पत्र होता है। इसमें औपचारिक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। यह पत्र जिस विषय में हमें अनुरोध करना होता है, उससे सम्बंधित संगठन या व्यक्ति को लिखा जाता है।
प्रार्थना पत्र (Hindi Application) जितना ज्यादा प्रभावी होगा उतना ही उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने चांस होते है, इसलिए इसे प्रभावी बनाने के लिए इसके प्रारूप (format ) को एक शैली पूर्वक लिखा जाता है। निचे हम इसे विस्तार से पढ़ेंगे की यह क्या होता है, इसे कैसे लिखा जाता है, किन को यह पत्र लिखा जाता है, इसका प्रारूप कैसा होता है, इसलिए लेख को पूरा पढ़े।
लोग यह पढ़ रहे है, आप भी पढ़िए
- Letter writing in hindi – पत्र लेखन
- सीखे पत्र लेखन क्या हैँ? | what is letter in hindi format
- सीखे औपचारिक पत्र क्या हैँ? | What is formal letter in hindi
- अनौपचारिक पत्र क्या है?| how to write informal letter in hindi
Application in Hindi (prarthna patra in hindi )
(Prathna Patra) प्रार्थना पत्र की परिभाषा:- वह सभी पत्र जिनमे प्रार्थना अथवा निवेदन का भाव हो प्रार्थना पत्र कहलाते है।
दूसरे शब्दों में :- जिन पत्रों में अनुरोध या प्रार्थना की जाती है, उसे ‘प्रार्थना पत्र’ कहते हैं।
प्रार्थना पत्र शिकायत, सुधार, अवकाश, आदि के लिए लिखे जाते हैं।
प्रार्थना पत्र एक प्रकार का औपचारिक पत्र या एक दस्तावेज है जो किसी विषय से सम्बंधित अधिकारी या संगठन से कुछ भी अनुरोध करने के संदर्भ में लिखा जाता है। यह उच्च अधिकारियों या प्रशासनिक हस्तियों से सकारात्मक पक्ष लेने का एक औपचारिक तरीका है।
यह पत्र छुट्टी, वेतन या पदोन्नति पाने के लिए भी आपके बॉस या प्रबंधक को लिखा जा सकता है। एक सामाजिक कल्याण संगठन की ओर से एक कंपनी को दान का अनुरोध करने के लिए भी एक प्रार्थना या अनुरोध पत्र लिखा जाता है।
एक प्रार्थना पत्र एक प्रकार का रिकॉर्ड है जो किसी विशेष मामले के लिए डेटा, प्राधिकरण, या पक्ष के विशिष्ट स्निपेट के लिए किसी विषय से उल्लेख करने के उद्देश्य से बनाया जाता है। यह पत्र एक पारंपरिक पत्र है जिसे शालीनता के साथ बनाया जाना चाहिए।
Format of application in Hindi | application in Hindi format
Hindi Application format
प्रार्थना पत्र का प्रारूप को हम निचे देख सकते है की इसे कैसे लिखा जाता है।
— ( यहां पर जिसके लिए आप प्रार्थना पत्र लिख रहे है, उसका नाम आएगा जैसे प्रधानाचार्य, बैंक मैनेजर, कलेक्टर, )
— ( यहां पर उस संस्था या कार्यलय या विद्यालय का नाम जिसको पत्र लिखना है। जैसे – आर्यन पब्लिक स्कूल, सहकारी बैंक, नगरपालिका )
— ( यहां पर उस संस्था या कार्यलय या विद्यालय का पता। जैसे – चौपटी खंडेला
विषय : ( यहां जिस विषय में आपको पत्र लिखना है का कारण)।
माननीय महोदय, महोदया, ( पुरुष के लिए महोदय महिला के लिए महोदया)
पहला अनुच्छेद ( यहां अपने पत्र लिखने के कारण को तोड़ा विस्तार में लिखें )
दूसरा अनुच्छेद ( यहां भी पत्र का कारण जो ऊपर पूर्ण नहीं होता को लिखें )
— ( यहाँ अगर शिष्य लिख रहा हो तो, आपका आज्ञाकारी शिष्य, अगर कोई ग्राहक लिख रहा हो तो आपका उपभोक्ता )
— ( लिखने वाले का नाम )
— ( विधार्थियो के लिए कक्षा कोई और लिख रहा तो सम्बंधित बात )
दिनांक ………………….
निचे आप इसे इमेज के माध्यम से भी समझ सकते हो की एक प्रार्थना पत्र का प्रारूप कैसा होता है।

लोग यह पढ़ रहे आप भी पढ़िए
- Learn Hindi Ginti 1 to 100 Plus – हिंदी में गिनती लिखना सीखे
- Hindi numbers 1 to 100 | Hindi counting
- लेखांकन किसे कहते है? accounting meaning in hindi
- राष्ट्रीय आय क्या है? | what is national income in hindi
Hindi Application with examples ( prarthna patra )
अब हम एप्लीकेशन को कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण की मदद से सिखने की कोशिश करेंगे।
1. Application in Hindi to bank manager ( Bank Application in Hindi )
एटीएम कार्ड के प्राप्त करने के लिए बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिखिए?
सेवा मे,
बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ( बी. ओ. बी )
शाखा: बस स्टैंड खंडेला
विषय: ATM कार्ड प्राप्त न होने पर।
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं मुहम्मद हाशिम आपके बैंक का एक उपभोक्ता हूँ, मैंने एक सप्ताह पहले आपकी शाखा से खाता खुलवाया था, मुझे बैंक द्वारा अभी तक एटीएम कार्ड प्राप्त नही हुआ है। मुझे अपने रोजमर्रा के काम के लिए नगद पैसो की जरुरत पडती है।अतः आपसे निवेदन है है कृपया मुझे जल्द से जल्द एटीएम प्राप्त करवाने में मदद करें, मैं सदैव ही आपका ऋणी रहूंगा।
आपका उपभोक्ता
मुहम्मद हाशिम
खता संख्या: ××××××××××××
दिनांक: 19/10/21
2. Application in Hindi to principal ( Application in Hindi for Leave )
दो दिन के अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए?
वार्ड न 4,
खंडेला।
दिनांक 20/10/20××
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
खंडेला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,
सीकर रोड ,
पलसाना।
विषय – दो दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं ‘अ ‘का छात्र हूँ। मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार हैं। डॉक्टर ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी हैं। इस कारण मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता। कृपया, मुझे दो दिन (20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 20XX) तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।.
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मुहम्मद सलमान
कक्षा-आठवीं ‘अ ‘
रोल न. 28
3. Application in Hindi for teacher job
अध्यापक की नौकरी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए ?
वार्ड न 11,
खंडेला।
दिनांक 20 अक्टूबर,20XX
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
बजाज रोड ,
सीकर।
विषय- अध्यापक के पद हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
दिनांक 15 अक्टूबर , 20XX को ताज़ा खबर के अंक में आपके द्वारा अध्यापक के पद हेतु विज्ञापन दिया गया था। मैं इस पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यताओं तथा कार्यानुभवों का विवरण इस प्रकार हैं-
शैक्षणिक योग्यताएँ-
(1) दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 20XX में हिन्दी साहित्य में स्नातक की उपाधि।
(2) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली से वर्ष 20XX में हिंदी व्याकरण का डिप्लोमा ।
अन्य विवरण-
अपने विद्यार्थी जीवन में मैंने सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों व खेल-कूद में सक्रिय भाग लिया हैं। मैंने संस्कृति, कला व सामाजिक विषयों पर अनेक लेख भी लिखे हैं। विभिन्न समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं में मेरे ये लेख छपे हैं, जिनमें से कुछ की फोटो प्रतियाँ आवेदन-पत्र के साथ संलग्न हैं।
मैं आपके प्रतिष्ठित व लोकप्रिय विद्यालय में कार्य करना चाहता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि अवसर मिलने पर मैं परिश्रम, लगन और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए विद्यालय को और जनोपयोगी बनाने में योगदान दे सकूँगा।
धन्यवाद।
भवदीय
हस्ताक्षर
मुहम्मद इमरान
4. Application in Hindi police station (Application in Hindi thana prabhari )
घर में चोरी हो जाने की एफ.आई.आर. दर्ज करवाने सम्बन्धी आवेदन-पत्र लिखिए।?
वार्ड न. 11 बणी ,
खंडेला।
दिनांक 20 अक्टूबर,20XX
सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी ,
खंडेला ,
सीकर
विषय- घर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखवाने हेतु।
महोदय,
कल शाम मेरे घर में चोरी हो गई। चोर मेरे मकान का ताला तोड़कर घर में रखा हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। जिस समय यह वारदात हुई, मैं अपने परिवार के साथ एक शादी-समारोह में शामिल होने गया था। देर रात को जब हम सभी घर वापस लौटे, तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था। हम दौड़कर घर में गए तब वहाँ देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। आलमारी का ताला टूटा हुआ था, आलमारी में रखी माँ की सोने की अँगूठी गायब थी। घर में रखा टेलीविजन और बाहर खड़ी मेरी साइकिल भी चोर उठा ले गए हैं।
चोरी की इस वारदात से हमें हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। मेरा पूरा परिवार सदमे में हैं। आपसे निवेदन है कि आप मेरी चोरी की इस रिपोर्ट को दर्ज कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ हमें हमारा चोरी हो गया सामान वापस दिलवाएँ।
धन्यवाद।
प्रार्थी
हस्ताक्षर ……
मुहम्मद खालिद
5. Application in hindi tc
Tc के लिए अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए?
वार्ड न 14 गुलमार्ग
खंडेला
दिनांक 20 अक्टूबर 20xx
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
दायरा खंडेला ।
विषय: स्थानांतरण प्रमाण-पत्र प्राप्त हेतु ।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम मुहम्मद शाहरुख़ है, और मैं इस स्कूल में कक्षा 9, सेक्शन ‘अ ‘ रोल नंबर 19 का छात्र हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे पिता, जो एक राज्य सरकार के कर्मचारी है, को हाल ही में जयपुर स्थानांतरित किया गया है। इसलिए, हमें इस महीने की 25 तारीख तक पटना छोड़ना होगा और, मैं आपके स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाऊंगा।
अतः आपसे अनुरोध है की कृपया स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करने की कृपा करें, ताकि मै नये स्कूल में नामांकन करवा सकूँ। इसके लिये मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। मैंने अपने पुस्तकालय के बकाया राशि और अन्य शुल्क का भुगतान कर दी है, और सभी आवश्यक दस्तावेज इस पत्र के साथ संलग्न हैं।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
(हस्ताक्षर)
मुहम्मद शाहरुख़ ,
कक्षा 9 सेक्शन ‘अ ‘ रोल न 19
राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,
खंडेला
पिता: मुहम्मद शकील,
Hindi Application को सिखने के लिए आप वीडियो भी देख सकते हो।
सब यह पढ़ रहे है आप भी पढ़े ⤵️
- what is adjective meaning in hindi – types, rules and examples
- Hindi Ginti : hindi Numbers 1 to 100 Counting (Quiz)
- Apna khata Rajasthan: apnakhata.raj.nic.in | जमाबंदी नकल कैसे देखे?
Final words as Conclusion
application in hindi के इस लेख में हमने प्रार्थना पत्र कैसे लिखें, प्रार्थना पत्र का प्रारूप कैसा होता है, सभी को उदाहरण की मदद से समझा जिससे हमें प्रार्थना पत्र सिखने में आसानी हुई। पत्र लेखन कि इस सीरीज मे हमने सभी प्रकार के पत्र को कवर करने कि कोशिश कि है, इसलिए आप हमसे जुड़े रहे और मै उम्मीद करता हु कि यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो इसलिए इसे सभी के साथ साझा करें। शिक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए shikshaportal पर क्लिक करें
frequently ask question on application in hindi
Que. 1 हिंदी पुलिस थाने में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Ans. आप अपने आवेदन पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन करें।
. इसके बाद आपको अपने संबंधित थाने का नाम व पता लिखना होगा।
. याद रखे आपको स्पष्ट और सही पता लिखना होगा।
. आपके आवेदन पत्र का विषय स्पष्ट, सरल और प्रभावी होना चाहिए।
. लिखे गए विषय को पढ़कर आवेसन पत्र लिखने का कारण ज्ञात होना चाहिए। तो यह कुछ महत्वपूर्ण बात जिनको ध्यान में रखकर आप पुलिस थाने में एप्लीकेशन लिख सकते हो।
Que. 2 टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं बताइए?
Que. 3 एप्लीकेशन कैसे लिखते?
Que. 4 हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे कॉलेज के लिए?
Que. 5 स्कूल की एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Que. 6 सर्टिफिकेट का फुल फॉर्म क्या होता है?
Que. 7 टीसी को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Ans. टीसी की full form ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है स्थानांतरण पत्र।
Que. 8 ट्रांसफर सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans. ट्रांसफर सर्टिफिकेट को हिंदी में स्थानांतरण पत्र कहते है।
Note :- सभी प्रश्नों के उत्तर लगभग ऊपर समझा दिए गए है।