What is an adjective in Hindi? – Learn what is adjective in Hindi, adjective meaning in Hindi, types of adjective in Hindi, सीखिए विशेषण उदाहरण के साथ
Adjective Meaning in Hindi – विशेषण
Adjective का हिंदी अर्थ होता हैं, विशेषण अब हमें नाम से ही समझ आ रहा की वह शब्द जो संज्ञा और सर्वनाम के शब्दों में वृद्धि करता हैं, अर्थात इनकी विशेषता बताते है, विशेषण कहलाते हैं।
Adjective definition in Hindi
adjective (विशेषण) ऐसा शब्द है जो संज्ञा द्वारा दर्शाए गये व्यक्ति, पशू, स्थान या वस्तु आदि का विवरण करता है, या उसकी ओर इशारा करता है या फिर उसकी संख्या बताता है, adjective कहलाता है।
Adjective को किसी noun के साथ जोड़ कर उसके अर्थ में कुछ वृद्धि के उद्देश्य से प्रयोग किया जाता है | इसका प्रमुख उद्देश्य noun द्वारा उल्लेखित व्यक्ति, प्राणी, स्थान या वस्तु का वर्णन करना होता है |
Adjective definition : Adjective is such a word that describes the person, animal, place or thing etc. represented by the noun, or points to it or tells its number, is called adjective.
adjective examples in hindi and english
- She is a lazy girl
- The basket has some potatoes
पहले example मे lazy शब्द का प्रयोग girl के बारे में जानकारी देता है |
यह बताता है कि लड़की आलसी है |
दूसरे example मे some से noun tomatoes कितने हैं, इस बात का पता चलता
कुछ अन्य प्रमुख adjective examples in hindi and English की सहायता से एडजेक्टिव क़ो समझने की कोशिश करते हैं।
Hashim is a good boy.
(हाशिम अच्छा लड़का हैं )
She is brave woman
( वह बहादुर औरत हैं )
The man is strong
( आदमी मजबूत हैं )
He have four cars
( उसके पास 4 गाड़ी हैं )
He is handsome
( वह खूबसूरत हैं )
The door is wide
( दरवाजा चौड़ा हैं )
I have three bikes
( मेरे पास तीन बाइक हैं )
The lion is non vegetarian
( शेर माशाहारी होता हैं )
ऊपर के वाक्यों में क्रमशः good, brave, strong, four, handsome, wide, three, nonvegetarian, आदि यह सब adjective ( विशेषण ) है, जो Hashim, she, man, he, he, door, i, lion, आदि की विशेषता बता रहे हैं।
Kinds of adjectives in Hindi – विशेषण के प्रकार
.
Adjective किसी noun का कैसा विवरण करता उसके आधार पर उसे अलग-अलग श्रेणिओं में वर्गिकृत किया जा सकता है | उपयोग पर आधारित adjective को निम्न वर्गों में विभाजित किया जाता है-
- Adjective of Quality – गुणवाचक विशेषण
- Adjective of Quantity – परिमाणवाचक विशेषण
- Adjective of Number – संख्यावाचक विशलेषण
- Adjective of Comparison – तुलना का विशलेषण
- Possessive Adjectives – सम्बन्धसूचक विशेषण
- Demonstrative Adjective – संकेतवाचक विशेषण
- Indefinite Numeral Adjective – अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
- Interrogative Adjectives-प्रश्नवाचक विशेषण
- Emphasizing Adjectives- बालघातसूचक विशेषण
- Exclamatory Adjectives- विसमयबोधक विशेषण
1. Adjective of quality – गुणवाचक विशेषण
Noun के गुण या प्रकार को प्रकट करने वाले शब्द को adjective of quality या गुणवाचक विशेषण कहते हैं |
- Calcutta is a large city. ( कलकत्ता बड़ा शहर हैं )
- He is an honest man. ( वह ईमानदार आदमी हैं )
- India is a great country. ( भारत एक महान देश हैं )
- She is beautiful girl ( वह खूबसूरत लड़की हैं )
- He run fast ( वह तेज दौड़ता हैं )
जैसे उपर के उदाहरणों में. जो bold करके बताया
- large शब्द बताता है कि शहर कैसा है – बड़ा है.(large )
- कैसा व्यक्ति का उत्तर मिलता है – honest.
- किस प्रकार का देश है India – great.
- वह लडकी कैसी हैं – beautiful
- वह कैसा दौड़ता हैं – फ़ास्ट
2. Adjective of Quantity – परिमाणवाचक विशेषण
noun द्वारा उल्लेखित व्यक्ति, प्राणी, स्थान या वस्तु की मात्रा के बारे में जानकारी देने वाले adjective को adjective of quantity(परिमाणवाचक विशेषण) कहते हैं |
- I ate some rice.
- We have had enough experience.
- You have no shame.
यहाँ उपयोग किये गये शब्द some, enough, no की जानकारी देते हैं. ये बताते हैं कितने चावल (rice), तजुर्बा (experience) और शर्म (shame) का विवरण दिया जा रहा |
some, enough, no – each of the adjectives used in the examples above tells about the quantity of rice, experience, and shame, respectively. These do not express quantity in terms of actual countable numbers
3. Adjective of Number – संख्यावाचक विशेषण
Adjective of number का उपयोग “कितने” प्रश्न के उस उत्तर में होता है जहाँ गिनती की जा सकती | यह बताता है कि कितने व्यक्तियों या वस्तुओं से हमारा अभिप्राय है या व्यक्ति या वस्तु किस क्रम में है | संख्या की जानकारी देने वाले इस विशेषण को संख्यावाचक विशेषण भी कहते हैं |
Types of adjective of number
- Definite Numeral Adjective – निश्चित संख्यावाचक
- Indefinite Numeral Adjective – अनिश्चित संख्यावाचक
Definite Numeral Adjective – निश्चित संख्यावाचक
निश्चित संख्या की जानकारी देता है.
निश्चित संख्यावाचक विशेषण के दो भेद हैं
- 1.Cardinal – संख्या-सूचक
- इसमे वाक्य में किसी भी चीज कि संख्या का पता चलता हैँ
- 2.Ordinal – क्रमसूचक
- इसमें वाक्य में क्रम का पता चलता हैं जैसे, first, second, third fourth etc..
4. Adjectives of Comparison – तुलनावाचक विशेषण
एक श्रेणी के nouns में तुलना करने में Adjectives की विशेष भूमिका है. English भाषा में तुलना 3 स्तर पर की जा सकती है.
- Positive Degree – मूलावस्था
- Comparative Degree – उत्तरावस्था
- Superlative Degree – उत्तमावस्था
1. Positive Degree (मूलावस्था)
- Umar is strong.
यहां पता चलता है की उमर बलवान है
2. Comparative Degree (उत्तरावस्था)
दूसरे स्तर मे adjective का प्रयोग दो व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच तुलना करने के किया जाता है, जैसे…
- Umar is stronger than juned.
इस वाक्य से यह जानकारी मिलती है कि umar और juned में से umar ज्यादा बलवान है |
यहाँ stronger शब्द strong का comparative degree कहलाता है |
3. Superlative Degree (उत्तमावस्था)
तीसरे स्तर पर adjective का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच तुलना करने के किया जाता है, जैसे…
- Umar is the strongest amongst his friends.
यह वाक्य जानकारी देता है कि umar अपने मित्रों में सबसे अधिक बलवान है।
यहाँ strongest शब्द strong का superlative degree कहलाता है |
5. Possessive Adjectives – सम्बन्धसूचक विशेषण
जिस adjective का उपयोग किसी अधिकार या सम्बन्ध बताने के लिए किया जाता है, उसे possessive adjective कहते है|
That is my bag.
This is your book.
Those are our bats.
My brother is fat.
Your mother इस strong.
Its color is orange .
ऊपर लिखे वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द का प्रयोग nouns(bag, book, bat, brother, इत्यादि) से सम्बन्ध और अधिकार बताने के लिए किया गया है| इसलिए यह सब के सब possessive adjectives के उदाहरण है|
6. Demonstrative Adjective संकेतवाचक विशेषण
Demonstrative adjective उस संज्ञ कि ओर संकेत करता है जिसके बारे में हम चर्चा कर रहे होते हैं | जैसे…
- This boy is strong.
- These mangoes are sour.
- I like such things.
- This is a boy.
- What is the name of this place?
7. Indefinite Numeral Adjective अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
वह adjective जो कोइ निश्चित संख्या प्रकट नहीं करता indefinite numeral adjective कहलाता हैं, जैसे…
all, no, many, few, some any, certain, several
इन्हीं शब्दों का उपयोग Adjective of Quantity के लिये किया जाता है | विभाजन के समय उस noun पर गौर करने जिसका यह विवरण देता हैं | यदि उस noun को गिना जा सकता है तो यह Adjective of number के अंतर्गत वर्गिकृत होगा, नहीं तो इसे Adjective of Quantity का दर्जा दिया जायेगा |
8. Interrogative Adjective- प्रश्नवाचक विशेषण
9. Emphasizing Adjectives जोर डालनेवाले विशेषण
जो विशेषण अपने सम्बंधित संज्ञा पर अतिरिक्त जोर डालते हैं उन्हें जोर डालनेवाले विशेषण कहते हैं |
10. Exclamatory Adjectives विसमयबोधक विशेषण
कभी-कभी विशेषण के रूप मे what जैसे शब्द विसमय का बोध कराते हैं – इन शब्दों का ऐसा उपयोग इन्हें विसमयबोधक विशेषण विशेषण का दर्जा देता है |
Noteयह ध्यान रहे कि singular noun के साथ this और that का प्रयोग होता है और यदि plural noun हो तो these और those का प्रयोग किया जाता है |
The Article आर्टीकल्स (a, an, the)
a, an और the – इन तीनों शब्दों को आर्टीकल्स भी कहते हैं. ये तीनों संकेतवाचक विशेषण की एक विशेष श्रेणी में आते हैं |
वाक्य में उपयोग करते समय, article को संज्ञा के पहले लगाया जाता है.
यदि एक से अधिक विशेषण मौजूद हों तो article सबसे पहले आता है |Article दो प्रकार के होते हैं – a (या an) और the. इन्में से a(या an) indefinite article अनिश्चित आर्टिकल और the definite article निश्चित आर्टिकल हैं |
Formation of Adjectives – विशेषण कैसे बनते हैं?
बहुत से विशेषण बनते हैं संज्ञा, क्रिया या अन्य विशेषण से बनते हैं.
ऐसे बनने वाला विशेषण का उपयोग उस संज्ञा, क्रिया या विशेषण के खास पहलू से किसी अन्य संज्ञा को वर्णित करने के लिया जाता है.
Adjective from Noun – संज्ञा से विशेषण
कुछ संज्ञा और उनसे विशेषण रूप के उदाहरण नीचे प्रस्तुत हैं.
Noun | Adjective |
boy | boyish |
dirt | dirty |
hope | hopeful |
gold | golden |
courage | courageous |
king | kingly |
sense | senseless |
trouble | troublesome |
Adjective from Verb – क्रिया से विशेषण
अब कुछ क्रिया और उनके विशेषण रूप के उदाहरण देखते हैं.
Verb | Adjective |
tire | tirelesstired |
talk | talkative |
move | movable |
Adjective from another adjective – किसी अन्य विशेषण से विशेषण
अब कुछ अन्य विशेषण और उनके विशेषण रूप के उदाहरण देखते हैं.
Other Adjective | Adjective |
tragic | tragical |
black | blackish |
sick | sicklystep by step) |
Adjective in Hindi pdf download
अगर आप adjective क़ो पीडीएफ pdf के रूप डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे लिखें डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से आप download कर सकते हो।
Final words as Conclusion
तो दोस्तों अंग्रेजी को शुद्ध रूप में लिखने तथा शुद्ध बोलने के सबसे पहले इंग्लिश ग्रामर का अध्ययन करना पड़ता हैं जिसमे parts of speech एक प्रमुख विषय हैं क्योंकि सभी प्रकार के सेंटेंस इसी से बनते हैं, अतः Adjective in Hindi जो इसी का एक प्रकार हैं का अध्ययन करना बहुत जरूरी हैं इसलिए इस लेख के माध्यम से हमने इसका अर्थ परिभाषा प्रकार को रूल्स और उदाहरण के साथ स्टेप बाई स्टेप पढ़ा। उम्मीद हैं यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो। यह हमारा एजुकेशनल ब्लॉग हैं, इसलिए शिक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://shikshaportal.in पर क्लिक करें।
#FAQ – Adjective in Hindi
एडजेक्टिव का हिंदी अर्थ विशेषण होता है, जो संज्ञा और सर्वनाम कि विशेषता बताता है।
Adjective किसी Noun या Pronoun का कैसा विवरण करता उसके आधार पर उसे अलग-अलग 10 श्रेणिओं में वर्गिकृत किया जा सकता है | उपयोग पर आधारित adjective को निम्न वर्गों में विभाजित किया जाता है-
Adjective of Quality – गुणवाचक विशेषण
Adjective of Quantity – परिमाणवाचक विशेषण
Adjective of Number – संख्यावाचक विशलेषण
Adjective of Comparison – तुलना का विशलेषण
Possessive Adjectives – सम्बन्धसूचक विशेषण
Demonstrative Adjective – संकेतवाचक विशेषण
Indefinite Numeral Adjective – अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Interrogative Adjectives-प्रश्नवाचक विशेषण
Emphasizing Adjectives- बालघातसूचक विशेषण
Exclamatory Adjectives- विसमयबोधक विशेषण
हिंदी में विशेषण के प्रमुख रूप से चार भेद माने गए हैं
1. गुणवाचक
2. संख्यावाचक (a निश्चित b अनिश्चित )
3. परिमाणवाचक (a निश्चित b अनिश्चित )
4. संकेतवाचक
एडजेक्टिव प्रमुख रूप से 10 प्रकार के होते हैं
सब यह पढ़ रहे है आप भी पढ़े ⤵️
- Narration meaning in hindi with rules and examples
- फल, सब्जी, रंग व मसालों के नाम – Best word meaning english to hindi list
- Top 50 english to hindi sentence translation – english grammar
- लेखांकन किसे कहते है? accounting meaning in hindi
- राष्ट्रीय आय क्या है? | what is national income in hindi
- what is adjective meaning in hindi – types, rules and examples
- सीखे पत्र लेखन क्या हैँ? | What is letter in Hindi with format?
- सीखे औपचारिक पत्र क्या हैँ? | What is formal letter in hindi?
- अनौपचारिक पत्र क्या है?| how to write informal letter in hindi
- प्रार्थना पत्र कैसे लिखें | How to write an Application in Hindi