Best tricks to learn Hindi numbers 1 to 30 | 1 से 30 तक हिंदी गिनती सीखे

If you also want to learn Hindi counting and how Hindi numbers 1 to 30 are written and spoken in Hindi then you are reading the right article.

To teach Hindi counting, we have written many articles, which you can read step by step and learn Hindi counting, it is our endeavor that we give detailed information about the article to our readers in easy words so that everyone can understand.

Learning Hindi counting is very easy, you just need to learn how to write Hindi numbers in numbers, so we have made this article easy by keeping in mind all the readers, even if you do not know Hindi, you can still do Hindi counting. You can learn

इसे हमने Hindi और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखा है ताकि आप Hindi ginti सीख सको |

Related Articles

Hindi Ginti 1 to 100 Hindi Numbers 1 to 10
Hindi ginti 1 to 50 Counting in Hindi
Hindi Counting 1 to 10Bodmas Rule in Hindi 
Hindi CountingHindi Ginti
Sanskrit GintiHindi numbers
Hindi ginti 1 to 100 pdf downloadHindi numbers 1 to 20
Hindi Ginti chart
Learn Hindi numbers 1 to 30

Hindi Numbers Counting from 1 to 30

अगर आप हिंदी गिनती सीखना चाहते हो तो सबसे पहले 1 से 10 तक कि गिनती सीखे उसके बाद 1 से 20 और फिर 1 से 30 तक सीखे इस तरीके से आप स्टेप बाई स्टेप आसानी से आगे कि गिनती सीख जाओगे।

Hindi Counting 1 to 30 ( Hindi ginti 1 to 30 )

1 se 30 tak ginti सिखने के लिए सबसे पहले हम Hindi Numbers from 1 to 30 सीखेंगे जिसमे हिंदी संख्या या 1 se 30 tak ki ginti को अंको मे English numbers के साथ सीखेंगे।

Hindi Number From 1 to 30 with English Numbers

English Numbers
(इंग्लिश संख्या )
Hindi numbers
(हिंदी संख्या )
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10१०
11११
12१२
13१३
14१४
15१५
16१६
17१७
18१८
19१९
20२०
21२१
22२२
23२३
24२४
25२५
26२६
27२७
28२८
29२९
30३०

Hindi ginti 1 to 30 in words – Roman Lipi

निचे हम roman लिपि मे Hindi ginti 1 to 30 सीखेंगे जो इस प्रकार से लिखी जाती है –

Hindi Counting 1 to 30 in words – हिंदी गिनती शब्दों मे

Hindi ginti
( Roman )
English counting
( Roman )
ShunyaZero
EkOne
DoTwo
TeenThree
CharFour
PaanchFive
ChahSix
SaatSeven
AathEight
NauNine
DasTen
GyarahEleven
BarahTwelve
TerahThirteen
ChaudahFourteen
PandrahFifteen
SolahSixteen
SattrahSeventeen
AttharahEighteen
UnneesNineteen
BeesTwenty
IkkeesTwenty One
BaeesTwenty Two
TeisTwenty Three
ChaubeesTwenty Four
PaccheesTwenty Five
ChabbeesTwenty Six
SattaeesTwenty Seven
AtthaeesTwenty Eight
UnteesTwenty Nine
TeesThirty

1 se 30 tak ginti शब्दों मे – देवनागरी लिपि

Hindi counting 1 to 30 सिखने के लिए हम टेबल कि मदद से शब्दों कि गिनती देवनागरी लिपि मे सीखेंगे

हिंदी गिनती
देवनागरी
अंग्रेजी
गिनती
देवनागरी
शून्यजीरो
एक वन
दो  टू
तीन थ्री
चार फॉर
पांच फाइव
छःसिक्स
सात सेवन
आठ ऐट
नौ नाइन
दसटेन
ग्यारह इलेवन
बारहट्वेंलवे
तैरहथर्टीन
चोदहफोरटीन
पंद्रह फिफ्टीन
सोलह सिक्सटीन
सत्त्रह सेवनटीन
अट्ठारह ऐटीन
उन्नीस नाइनटीन
बीस ट्वेंटी
इक्कीसट्वेंटी वन
बाइस ट्वेंटी टू
तेईस ट्वेंटी थ्री
चौबीस ट्वेंटी फॉर
पच्चीस ट्वेंटी फाइव
छब्बीस ट्वेंटी सिक्स
सत्ताइस ट्वेंटी सेवन
अट्ठाइस ट्वेंटी ऐट
उन्तीस ट्वेंटी नाइन
तीस थर्टी

1 से 30 तक हिंदी गिनती याद करने की ट्रिक्स

अब में आपको Hindi ginti 1 to 30 याद करने की कुछ ट्रिक्स जिससे आप यह गिनती याद करने में आसानी होगी। इसमें ऐसे कई सामान्य शब्द हैं जो गिनतियों के अंत में जुड़े हैं। यदि आप ये बताय गए निम्न शब्द याद कर लेते हैं तो आपको गिनती जल्दी याद हो जाएगी।

आपको निम्न शब्द याद कर लेने हैं जैसे –

  • 11 से 19 तक की गिनती में समान शब्द – शुरू में 1 आएगा
  • 1 और 11 में अंग्रेजी गिनती में समान शब्द – One
  • 13 से 19 तक की अंग्रेजी गिनती में समान शब्द – आखिर में Teen आएगा।
  • 1 से 30 तक गिनती में कर्मशः दस, बीस, तीस में – अंत में स समान ध्वनि आएगी
  • 30 तक गिनती में आपको – शुरुआत कि 1 से 9 तक गिनती हर आख़री गिनती में लगती हैँ जैसे – 11, 21,31, 12,22,32,13,23,33 इसी तरह 9 तक आखिर में समान रहेगी
  • 11 से 18 तक गिनती में – आखीर में ह ध्वनि आएगी जैसे – ग्यारह, बारह, तैरह…
  • 21 से 29 तक गिनती में आखिर में – समान ध्वनि ईस आएगी जैसे – इक्कीस, बाइस, तेइस…

Hindi Numbers 1 to 30 – Example

टेबल कि मदद से हम गिनती उदाहरण कि मदद से सीखते हैँ –

🌹1
🌹🌹🌹🌹🌹5
१०🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹10
२०🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹20
३०🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹30

उपर्युक्त उदाहरण कि मदद से आप आसानी से गुलाब को गिनती करके पता लगा सकते हो कि 1,5,10,20,30 को हिंदी अंको में कैसे लिखा जाता है।

Hindi Numbers 1 to 50 कि कहानी

एक कक्षा में 30 विधार्थी थे उनमे से हर साल 5 विधार्थी फ़ैल हो जाते थे ईसलिए 6 साल बाद उस कक्षा के कुल 30 विधार्थी फ़ैल हो चुके थे। इसलिए सारी कक्षा खाली हो चुकी थी।

Hindi numbers 1 to 30 video

Hindi Numbers 1 to 30 in words pdf – पीडीऍफ़ फॉर्मेट

अगर आप इसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में पढना चाहते हो तो आप 1 से 30 तक कि गिनती डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको निचे पीडीऍफ़ डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।

हमने क्या सीखा?

Hindi numbers 21 to 30 || 20 to 30 numbers in Hindi || 1 से 30 तक गिनती हिंदी में || Ginti 1 se 30 tak || हिंदी गिनती १ तो 20 || हिंदी गिनती शब्दों में || 1 से 30 तक गिनती हिंदी में ||

#FAQ – Hindi numbers 1 to 30 Question and answer

What is the Hindi number of 1?

१ is the Hindi number of 1

Where are the numbers from 1 to 30?

we wrote all about Hindi numbers 1 to 30 in this article so read the article

1 से 20 तक हिंदी में कैसे लिखें?

1 से 20 तक हिंदी अंको तथा शब्दों में ईस प्रकार लिखेंगे
एक १, दो २, तीन ३, चार ४, पांच ५, छः ६, सात ७, आठ ८, नो ९, दस १०, ग्यारह ११, बारह १२, तैरह १३, चौदह १४, पंद्रह १५, सोलह १६, सत्रह १७, अठारह १८, उन्नीस १९, बीस २०

5 हिंदी में कैसे लिखते है?

५ हिंदी में 5 ऐसे लिखते है

30 हिंदी में कैसे लिखते है?

३० हिंदी में 30 ऐसे लिखते है

Final words as conclusion – निष्कर्ष

Hindi ginti सभी को सीखनी चाहिए एक भारतीय होने के नाते इसलिए आज हमने Hindi numbers 1 to 30 सिखाने कि कोशिश कि है, इससे पहले भी हमने हिंदी गिनती पर बहुत लेख लिखें है आप उन्हें स्टेप बाई स्टेप पढ़ कर Hindi numbers आसानी से लिखना और बोलना सीख सकते हो।

हमारी यही कोशिश रहती है कि अपने रीडर्स को आसान शब्दों में विस्तार से लेख के बारे में जानकारी दी जाए ताकि सभी तरह के रीडर्स पढ़ कर समझ सके। मै उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको समझ आया होगा इसलिए इसे सभी से शेयर करे करे।

2 Ka Table3 Ka Pahada
4 Ka Pahada12 Ka Table
16 Ka Pahada18 Ka Pahada

Educational material

Leave a Comment